छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: जानिए कोरोना संक्रमण के बीच कैसे होगी क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी, सरकार ने जारी की गाइडलाइन - Christmas preparations in Chhattisgarh

25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है. इस साल गिरजाघर और चर्च में सादगी पूर्ण तरीके से क्रिसमस मनाया जाएगा. हर साल होने वाले भव्य आयोजन इस साल नहीं किए जाएंगे. ETV भारत ने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स और मॉल संचालक से बात की है. सभी का कहना है कि सरकार के नियमों का पालन करना होगा. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार न बढ़े. सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है.

christmas-and-new-year-celebration
क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी

By

Published : Dec 24, 2020, 9:26 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में सभी त्योहारों की रौनक फिकी पड़ी है. अब साल का अंतिम त्योहार क्रिसमस मनाया जाना है. लेकिन वायरस के संक्रमण की रफ्तार न्यू ईयर पार्टी और क्रिसमस पार्टी भी असर डाल रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर खुले मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. लोगों के डीजे बजा कर डांस करने पर भी रोक रहेगी. ग्रीन पटाखों को सिर्फ 30 मिनट जलाया जा सकता है. रात 12 से 12:30 तक का समय निर्धारित किया गया है.

क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी

इस साल गिरजाघर और चर्च में सादगी पूर्ण तरीके से क्रिसमस मनाया जाएगा. हर साल होने वाले भव्य आयोजन इस साल नहीं किए जाएंगे. प्रार्थना के लिए भी बारी-बारी से लोगों के समूह को बुलाया जाएगा. सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. ETV भारत ने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स और मॉल संचालक से बात की है. सभी का कहना है कि सरकार के नियमों का पालन करना होगा. ताकि संक्रमण की रफ्तार न बढ़े. उनका कहना है कि इस साल कोई भी त्योहार धूमधाम से नहीं मनाया गया है. पूरे साल उनका काम प्रभावित रहा है.

न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर क्या है नियम ?

  • खुले मैदान में और फार्महाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना है.
  • न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रात 12:00 से 12:30 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति रहेगी.
  • कॉलोनी और होटल में डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं होगा.
  • 31 दिसंबर को सिर्फ दो बॉक्स वाले साउंड सिस्टम का उपयोग हो सकेगा.
  • क्रिसमस पर भी जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे.

क्रिसमस पर नहीं निकलेगा जुलूस

25 दिसंबर को क्रिसमस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. इस बार लोग शहर में जुलूस नहीं निकल सकेंगे, सार्वजनिक स्थानों पर भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. सिर्फ कुछ निर्धारित स्थानों पर कार्यक्रम रखने की अनुमति दी गई है. लेकिन वह भी भवन की क्षमता से 50 फीसदी कम लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही इन कार्यक्रमों में बुजुर्ग और बच्चे पर प्रतिबंध लगाया गया है. वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे.

पढ़ें:रायपुर: क्रिसमस की तैयारियां हुई तेज, लोगों में खुशी का माहौल

न्यू ईयर की रात सिर्फ 11 तक ही खुले रहेंगे पब और बार

थ्री स्टार और 5 स्टार होटल में 12 बजे और अन्य होटल रात 11 बजे तक बंद हो जाते है. 31 दिसंबर को होटल 12 बजे तक खुलने छूट दी गई है. लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. सिर्फ खाना परोसा जाएगा. पब और बार भी 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक बंद हो जाएंगे. पब और बार में भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकेगा.

छोटे इवेंट की तैयारी जारी

इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि न्यू ईयर और क्रिसमस में कार्यक्रम को लेकर उनसे कई लोगों ने बातचीत की है. लेकिन गाइडलाइंस के कारण बड़े इवेंट नहीं कराए जा रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले सालों के जैसे पार्टी सेलिब्रेट नहीं किए जा सकेंगे, लेकिन गली मोहल्ले और कॉलोनी में न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा. छोटे-छोटे गैदरिंग की जाएगी. ऐसे ही छोटी-छोटी पार्टियों की बुकिंग उन्हें मिली है. सरकार के बनाए हुए नियम का उल्लंघन ना हो और हमारा खर्चा भी निकल पाए ऐसे कार्यक्रम कराए जाने की योजना है.

पढ़ें:न बच्चे आ सकेंगे न बुजुर्ग, कोरोना के कारण क्रिसमस फीका, नहीं होगा बड़ा सेलिब्रेशन

कोरोना नियमों का किया जाएगा पालन

  • इवेंट मैनेजर ने बताया कि गली मोहल्ले और कॉलोनी में आयोजन के दौरान सरकार के बनाए गए कोरोना नियमों का खास ख्याल रखा जाएगा.
  • सिर्फ 50% लोग ही कैपेसिटी के हिसाब से आयोजन में शामिल हो सकेंगे.
  • सभी को पार्टी के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
  • हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही किसी भी व्यक्ति को पार्टी में शामिल होने दिया जाएगा.

मॉल में रौनक बरकरार

क्रिसमस को लेकर राजधानी रायपुर के सभी मॉल सज चुके हैं. लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल क्रिसमस सेलिब्रेट नहीं किया जाएगा. पिछले साल क्रिसमस पर मॉल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. कई निजी स्कूलों ने भी बच्चों के मनोरंजन के लिए मॉल में जगह बुक कराया था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं देखने को मिलेगा. हांलाकि मॉल में सजावट की गई है. स्टॉल भी लगाए गए हैं. और काफी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं.

निजी मॉल के जनरल मैनेजर राज कुजूर ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी का मॉल में खास ख्याल रखा जा रहा है. जितने लोग मॉल आ रहे हैं, उनके हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है. बिना मास्क पहने किसी को मॉल के अंदर नहीं आने की अनुमती नहीं है. पिछले साल के मुकाबले इस बार क्रिसमस पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मॉल्स में क्रिसमस फेयर लगाया है, जहां क्रिसमस से जुड़े प्रोडक्ट आप खरीद सकते हैं. इसके साथ ही बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट का भी आयोजन मॉल में किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details