छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: 'छत्तीसगढ़ को खेल के क्षेत्र में काम करने की जरूरत, फंड का हो सही इस्तेमाल'

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण वीर गुंडाधुर सम्मान से सम्मानित आकर्षी कश्यप ने ETV भारत के जरिए खिलाड़ियों को संदेश दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. आकर्षी ने कहा कि 20 साल में छत्तीसगढ़ ने काफी डेवलपमेंट किया है लेकिन खेल के क्षेत्र में और इंप्रूवमेंट की जरूरत है.

etv-bharat-special-discussion-with-chhattisgarh-state-alankaran-veer-gundadhur-awardee-aksarshi-kashyap
आकर्षी कश्यप से ETV भारत की खास चर्चा

By

Published : Nov 6, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 8:28 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस पर प्रदेश की महान विभूतियों को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया. हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली हस्तियों को यह सम्मान दिया जाता हैं. इस साल बैडमिंटन खेल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आकर्षी कश्यप को वीर गुंडाधुर सम्मान से नवाजा गया. आकर्षी कहती हैं कि 20 साल में छत्तीसगढ़ ने विकास के कई मुकाम देखे हैं लेकिन यहां खेल के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. वे कहती हैं कि स्पोर्ट्स के लिए मिलने वाले फंड का सही इस्तेमाल होना चाहिए.

आकर्षी कश्यप से ETV भारत की खास चर्चा

ETV भारत पर आकर्षी कश्यप

ETV भारत से बातचीत में आकर्षी कश्यप ने बताया कि वे 8 साल की उम्र से बैडमिंटन खेल रही हैं. वे पहले भिलाई इनडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस करती थी. धीरे-धीरे इंटरेस्ट बढ़ता गया. इसके बाद वे स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर अच्छा परफॉर्म करने लगीं. उन्होंने बताया कि 2014 में अंडर 15 नेशनल चैंपियन बनीं. दो बार अंडर 17 नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं. दो बार अंडर-19 चैंपियन भी रह चुकी हैं. आकर्षी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी देश को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.

'खेल के क्षेत्र में विकास की जरूरत'

आकर्षी ने बताया कि 20 साल में छत्तीसगढ़ ने काफी डेवलपमेंट किया है. इसके साथ ही खेलों में और इंप्रूवमेंट की जरूरत है. खिलाड़ियों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिलने पर खेल में प्रदेश का नाम काफी आगे जा सकता है. खिलाड़ियों को इंटरनेशनल कोट्स मिलने पर वे उस तरह से प्रैक्टिस करेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ का इंटरनेशनल परफॉर्मेंस काफी अच्छा होगा.

पढ़ें:पद्मश्री डॉ. भारती बंधु को चक्रधर सम्मान से नवाजा गया, ETV भारत से साझा की खास बातें

'प्रदेश में बैडमिंटन को मिली अच्छी ग्रोथ'

ETV भारत से चर्चा में आकर्षी ने बताया कि बैडमिंटन ने अच्छा ग्रो किया है. बाकी सभी खिलाड़ी अभी नए हैं. इस वजह से उन्हें थोड़ा टाइम लगेगा.

'खिलाड़ियों को हार्ड वर्क के साथ डिसिप्लिन भी जरूरी'

आकर्षी कश्यप ने बताया कि खिलाड़ियों को लगातार हार्ड वर्क करते रहना चाहिए और डिसिप्लिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर अभी खिलाड़ी हार्ड वर्क और डिसिप्लिन के साथ खेलते रहेंगे तो निश्चित ही वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल में अच्छा परफॉर्म करेंगे.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में अफसरशाही हावी, 'गरुड़ासन' और 'मुद्रासन' के बिना नहीं होता काम: रमेंद्रनाथ मिश्र

नए खिलाड़ियों को संदेश

नए खिलाड़ियों को संदेश देते हुए आकर्षी कश्यप ने कहा कि खेल में किसी भी प्रकार का शॉर्टकट नहीं होता. मेहनत के साथ अपने लक्ष्य पर फोकस रखने पर ही मंजिल को पाया जा सकता है. आकर्षी ने कहा कि स्पोर्ट्स के लिए मिलने वाले फंड का सही इस्तेमाल करने पर प्लेयर्स का और इंप्रूवमेंट होगा.

Last Updated : Nov 6, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details