रायपुर: हमारी सुरक्षा में तैनात जवान न जाने कितने सुखों और सुकूनभरे पलों की कुर्बानी देते हैं. तीज-त्योहारों पर अपने घर से दूर हमारी खुशियों के लिए जवान डटे रहते हैं. हम खुशी-खुशी जिंदगी के पलों का आनंद ले सकें इसके लिए वे अपने गम भूल जाते हैं.
'रक्षा'सूत्र: जवानों की कलाई प्यार और THANK YOU वाली राखी
देश की सुरक्षा के लिए जवान अपने घरों से, अपने परिजनों से दूर रहते हैं. जवान अपनों से दूर रहकर त्योहार मनाते हैं ऐसे में राखी एक ऐसा त्योहार है, जिस पर युवतियां, महिलाएं और छोटी बच्चियां इन जवानों को राखी बांधकर थोड़ी सी खुशी देती हैं.
सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ राखी का त्योहार मनाया गया
पढ़ें : रायपुर : रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है बाजार, डोरेमोन और पबजी राखी की खास डिमांड
इस राखी ETV भारत ने रेशम की डोर से प्यार बांधकर ऐसे भाइयों को न सिर्फ धन्यवाद कहा बल्कि उन्हें ढेर सारा प्यार और दुआएं दी हैं. ETV भारत ने बांधा है सुरक्षाबलों के जवानों के हाथ पर 'रक्षा'सूत्र. इस खास पेशकश के लिए देखते, पढ़ते रहिए ETV भारत.