छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सफाई मित्र नहीं योद्धा, बोनस दिलाने की करेंगे मांग: एजाज ढेबर - total case of corona in chhattisgarh

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए सराहना की है. महापौर ने ETV भारत के माध्यम से सभी लोगों से घर पर रहने की अपील की है.

etv-bharat-special-conversation-with-raipur-mayor-ejez-dhebar
रायपुर महापौर एजाज ढेबर

By

Published : Apr 5, 2020, 11:57 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर निगम मुस्तैदी से काम कर रहा है. ऐसे में निगम के महापौर ने शहर में काफी तैयारी की है. शहर की सफाई की बात हो या अस्थाई बाजार की. राशन वितरण की बात करें या पानी की आपूर्ति की नगर निगम के कर्मचारी लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

एजाज ढेबर से खास बातचीत

महापौर एजाज ढेबर से इस विषय में ETV भारत ने खास बातचीत की. महापौर ने इस दौरान सभी डॉक्टर,पुलिसकर्मी,नगर निगम के तमाम कर्चारियों को धन्यवाद दिया है. साथ ही उनके काम की सराहना भी की है.

सफाई मित्रों को बोनस दिलाने की मांग
नगर निगम में काम करने वाले सफाई मित्र लगातार शहर के हर वार्ड में सैनिटाइजिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं. साथ ही लगातार लोगों के घरों से कचरा उठाने का काम भी चल रहा है. ऐसे समय जहां लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं यह सफाई मित्र बड़ी ही मुस्तैदी और निरंतरता से काम कर रहे हैं. महापौर ने सरकार से मांग की है कि इस दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को बोनस मिलना चाहिए.


लॉक डाउन के दौरान शहर का प्रदूषण कम हुआ
लॉक डाउन के दौरान कारखानों के अलावा गाड़ियों की भी आवाजाही नहीं हो रही है. इसकी वजह से शहर की एयर क्वालिटी में सुधार आया है और प्रदूषण भी कम हुआ है. महापौर ने लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन के बाद भी लोग एक दिन निर्धारित कर ऐसे चीजों का उपयोग न करें जिससे प्रदूषण होता है.

महापौर ने की एनजीओ की तारीफ
लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने के लिए स्मार्ट सिटी ने कंट्रोल रूम बनाया है. जहां समाजसेवी संस्थाएं, सोसायटियों से पका हुआ खाना बनाकर दिया जा रहा है.इस दौरान काम करने वाले समाज सेवी संगठन, एनजीओ और तमाम लोगों का महापौर ने धन्यवाद दिया है.


महापौर ने की घर पर रहने की अपील
महापौर ने लोगों से अपील की है कि जिस तरीके से शहर में अभी लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं, आगे भी ऐसा करते रहें. सभी एक साथ मिलकर करोना की खिलाफ छिड़ी इस जंग जीत सकें, जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव 10 मामलों में से 7 ठीक हो कर घर पहुंचे हैं बाकी तीन लोग भी उसी तरह से ठीक हो जाए. आम जनता अपनी जिम्मेदारी समझ कर खुद को सुरक्षित रखें साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details