जयपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संकट से उबरने के लिए 21 दिनों के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. रेल से लेकर बस, हवाई जहाज से लेकर निजी वाहन सब पूरी तरह से थम चुके हैं, लेकिन सड़कों पर वो वाहन दिखाई दे रहे हैं, जो आवश्यक वस्तुओं से जुड़े हैं, इस बीच देशभर में पैदल ही मजदूरों के अपने परिवार के साथ जाने की ऐसी कई तस्वीरें आप देख चुके हैं, जो सिर पर अपने जरूरत का सामान रखकर अपने गांव की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.
पढ़ें:मदद को निकले मददगार: जयपुर में समाजसेवी प्रतिदिन बांट रहे 500 से अधिक खाने के Packets
शुक्रवार को ईटीवी भारत की जयपुर टीम ने सड़क पर निकलकर रियलिटी चेक किया. लॉक डाउन के दौरान जब ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता ने देखा कि दो ट्रकों में 150 से ज्यादा मजदूरों को भरकर ले जाया जा रहा है, तो सामाजिक सरोकार के तहत संवाददाता ट्रक को रुकवाया. पूछताछ करने पर पता चला कि ये मजदूर से भरा ट्रक गुजरात से आगरा जा रहा था.