छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानें क्यों सरदार भारत के पहले प्रधानमंत्री बनने से चूके ?

साल 2021 में भारत अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर ETV भारत की इस रिपोर्ट में जानें किस तरह सरदार भारत के पहले प्रधानमंत्री बनने से चूक गए.

etv-bharat-presents-special-memory-of-sardar-on-72nd-republic-day
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल

By

Published : Jan 26, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 1:59 PM IST

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हैं. जिन्होंने देश की अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने स्वतंत्र भारत के एकीकरण का नेतृत्व किया.उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण उन्हें लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है. सरदार पटेल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व किया.1934 से 1937 के बीच भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

जानें क्यों सरदार भारत के पहले प्रधानमंत्री बनने से चूके ?

पढ़ें: सरदार पटेल का जूनागढ़ की स्वतंत्रता में विशेष और विशिष्ट योगदान

562 से अधिक रियासतों को सरदार ने किया एकजुट

सरदार ने 562 से अधिक रियासतों को एकजुट किया और एक अखंड भारत बनाया. 6 मई, 1947 से, सरदार ने राजाओं के साथ बातचीत शुरू की. प्रमुख ने बैठकों की व्यवस्था की और अधिकांश राजकुमारों को वार्ता में शामिल किया. सरदार ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को रियासतों को भारत के साथ एकजुट होना होगा. उस समय 3 राज्यों को छोड़कर अन्य सभी राज्य भारत में शामिल हो गए, लेकिन जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद के राजा सरदार से सहमत नहीं थे.

पढ़ें:जानें क्या है कश्मीर का इतिहास और अनुच्छेद 370

गांधीजी की इच्छा के लिए पीएम बनने से चूके सरदार

1946 में कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव में, सरदार ने नेहरू के पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इस चुनाव में चुने जाने वाले राष्ट्रपति को स्वतंत्र भारत की पहली सरकार का नेता होना था. जब गांधीजी ने 16 राज्यों और कांग्रेस के प्रतिनिधियों को सही उम्मीदवार का चयन करने के लिए कहा, तो 16 में से 13 प्रतिनिधियों ने सरदार के नाम का सुझाव दिया, हालाँकि, गांधीजी की इच्छा का सम्मान करते हुए, सरदार भारत के पहले प्रधानमंत्री बनने के अवसर से चूक गए और गृह मंत्री की भूमिका में भारत को एकजुट किया.

Last Updated : Jan 26, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details