छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Etv Bharat Morning Top News: छत्तीसगढ़ के किन अधिकारियों को मिला आईएएस अवॉर्ड, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम किए गए तलब, लद्दाख में सात जवानों की मौत - लद्दाख में सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

Etv Bharat Morning Top News
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : May 28, 2022, 7:02 AM IST

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को आईएएस अवॉर्ड मिला है. इसका आदेश DOPT की तरफ से जारी किया गया है. पद्मिनी भोई, डॉ. संजय कन्नोजे व राज्य प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारी प्रमोट हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के किन अधिकारियों को मिला आईएएस अवॉर्ड, जानिए यहांपूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ मे राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है. कांग्रेस पार्टी से किसे उम्मीदवारी मिलेगी. इस पर दिल्ली दरबार से मुहर लगनी है. इसलिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को दिल्ली तलब किया गया है.

राज्यसभा चुनाव पर दिल्ली में कांग्रेस का मंथन, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम किए गए तलब !पूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष की तलाश जारी है. इस बीच जानकारों का कहना है कि सामान्य वर्ग को इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में इस बार किस चेहरे को मिल रही तवज्जो ?पूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

सरगुजा में शिक्षा विभाग और आदिवासी विभाग के सहयोग से मल्टीपर्पज स्कूल अम्बिकापुर में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करायी जा रही है. साथ ही इन बच्चों को हास्टल और खाने की सुविधा भी निःशुल्क दी जा रही है.

सरगुजा में प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवाओं को दी रही फ्री में ट्रेनिंग !पूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

नागपुर और झारसुगुड़ा के बीच अब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की कवायद तेज हो (Now the speed of trains between Nagpur and Jharsuguda) गई है. जिसका सफल परीक्षण भी किया गया.अब ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

छत्तीसगढ़ में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें !पूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है. दरअसल, अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चार ट्रेनों में जनरल टिकट व्यवस्था शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों के आए अच्छे दिन, जानिए क्या मिली सौगात ?पूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

मुंबई के बहुचर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम नहीं है. मतलब एनसीबी ने खुद ही यह स्वीकार किया कि आर्यन खान का ड्रग्स मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

Mumbai Cruise Drugs case: आर्यन खान को क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में नाम नहींपूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई है. इस हादसे 7 जवानों की मौत हो गई है और कई जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया था. उन्हें अस्पताल में एडमिट भी करवाया गया, लेकिन सात जवानों की मौत हो गई है और कई को गहरी चोटें आई हैं.

लद्दाख में सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 जवानों की मौत, पीएम ने जताया शोकपूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक देश में हीटवेव की स्थिति सामान्य रहेगी. अगले दो से तीन दिनों में केरल तट पर मॉनसून के टकराने की भविष्यवाणी भी की गई है. इससे पहले कहा गया था कि 27 मई को ही केरल तट पर मॉनसून आ जाएगा, लेकिन मौसम विभाग ने माना कि यह निष्कर्ष गलत था.

अगले पांच दिनों तक नहीं रहेगी हीटवेव की स्थिति, 2-3 दिनों में केरल तट से टकराएगा मॉनसूनपूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का दूसरा क्वॉलीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. 158 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की टीम 29 मई 2022 को इसी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी. वहीं, बैंगलोर का आईपीएल 2022 का खिताब जीतने का सपना टूट गया. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वह क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस से हार गई थी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर न एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की थी.

IPL 2022, Qualifier 2: राजस्‍थान रॉयल्स फाइनल में पहुंचा, 7 विकेट से बैंगलोर को हरायापूरी खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details