child falls into borewell in janjgir champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी है. बोर के बराबर 50 फीट का गड्ढा खोदा जा चुका है. टनल खुदाई से पहले जिला प्रशासन, NDRF,SDRF ने निरीक्षण किया. रेस्कयू में अभी भी 4 से 5 घण्टे लगने की संभावना है.
राहुल को बचाना है...रेस्क्यू अभियान जारीपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Chhattisgarh government strict on open borewell: छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिले के कलेक्टर को खुले बोरवेल पर तुरंत एक्शन लेना को कहा है. साथ ही इसकी समीक्षा भी करने को कहा है.
खुले बोरवेल पर छत्तीसगढ़ सरकार सख्त, सभी जिला कलेक्टर को बंद करने का दिया निर्देशपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बावजूद भी देशभर में लगातार बच्चे बोरवेल में गिर रहे हैं. लोगों की खुद की लापरवाही की वजह से बच्चे मौत के मुंह में समा रहे हैं. जांजगीर चांपा का राहुल अपने घर की बाड़ी में बने बोरवेल में गिर गया. बोरवेल में बच्चों के गिरने के पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनसे पूरा देश सिहर उठा. (Borewell accidents continues in India)
बोरवेल हादसे नहीं थम रहे, कब सीखेंगे सबक?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bhupesh Baghel statement on violence over religious matters: धार्मिक मामलों को लेकर देश में हो रही हिंसा पर भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को चुप्पी तोड़ने को कहा है. उन्होंने खाद, बस्तर के विकास के मुद्दे पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
देश में बने माहौल पर भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से किस चीज की मांग कीपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कवर्धा में पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला (Raman Singh targeted Bhupesh government in Kawardha) है. राज्य सरकार को गरीबों को ठगने वाला बताते हुए रमन सिंह ने भूपेश की योजनाओं पर सवाल उठाएं.
रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कवर्धा में साधा निशानापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें