bhent mulakat campaign in Bastar : भूपेश बघेल शुक्रवार से बस्तर संभाग में भेंट मुलाकात अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम आज कांकेर के दौरे पर रहेंगे.
भेंट-मुलाकात अभियान: बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर भूपेश बघेलपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ का लाल पूर्णानंद साहू (insult of martyr Puranand Sahu martyrdom) साल 2020 में नक्सल मोर्चे पर देश की हिफाजत करने में शहीद हो गया. अभी मंगलवार को पूर्णानंद साहू के माता और पिता को दिल्ली में सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित (Shaheed Purnanand Sahu awarded with Shaurya Chakra) किया. शहीद पूर्णानंद की मां उर्मिला को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र दिया. लेकिन जब यह परिवार दिल्ली से सम्मान लेकर लौटा तो रायपुर में न तो सरकार की तरफ से न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचा.
शहीद पूर्णानंद साहू की शहादत के अपमान पर घिरा रायपुर प्रशासन !पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जगदलपुर के झीरम मेमोरियल को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Dr Raman Singh ) ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करके रमन सिंह ने मेमोरियल के नाम पर शहीदों का अपमान होने की बात कही है.
झीरम मेमोरियल पर रमन सिंह ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, वीडियो पोस्ट कर सरकार को घेरापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप की खुशियां सीएम भूपेश बघेल के साथ साझा (Thomas Cup winning team met CM Bhupesh )की. इस दौरान भारतीय टीम ने सीएम भूपेश को तोहफा भी दिया.
थॉमस कप विजेता टीम ने की सीएम भूपेश से मुलाकात, साझा की जीत की खुशियांपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पूरी दुनिया में हर वर्ष 3 जून को विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2022) मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने यातायात के सस्ते, विश्वसनीय और पर्यावरण अनुकूल साधन के रूप में साइकिल को आम जनमानस में बढ़ावा देने के उदेश्य से विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा की थी. 3 जून 2018 को यह घोषणा की गई थी. तब से लेकर आज तक हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस (why celebration of Bicycle Day started) मनाया जाता है. साइकिल के बारे में यह कहा जाता है कि यह 225 साल पुराना साधन है. इसका मतलब 225 साल से साइकिल ( Importance of World Bicycle Day) का इस्तेमाल परिवहन के तौर पर होता आया है.
विश्व साइकिल दिवस 2022: जानिए क्यों हुई साइकिल दिवस मनाने की शुरुआत ?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें