गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सबसे अधिक 29,985 पद केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में खाली हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,254 पद और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 11,402 पद खाली हैं.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,405 पद रिक्त : केंद्रपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आधी रात तक चर्चा के बाद ध्वनिमत से यह धवस्त हो गया. अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने आम छत्तीसगढ़िया का आत्मबल बढ़ाने का काम किया है. आज जनता सीधे अपने सीएम से मिल सकती है, बात कर सकती है.
भूपेश सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का खास महत्व है. दरअसल एक किसान का उसके औजारों या उपकरणों से खास रिश्ता होता है. बिना औजारों के एक किसान कृषि कार्य को अच्छी तरह नहीं कर सकता. किसान अपने उपकरणों को भगवान मानते हैं और इसकी पूजा भी करते हैं. इन्हीं कृषि उपकरणों के प्रति सहज आस्था और उल्लास का लोकपर्व है हरेली.
Hareli Tihar 2022: छत्तीसगढ़ में लोकउत्सव का पर्व है 'हरेली'पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार की रौनक देखते ही बन रही ( Cow urine purchase scheme in Chhattisgarh) है. हरेली तिहार 2022 के मौके पर सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत ( Cow urine purchase scheme in Chhattisgarh on Hareli Tihar) करेंगे. दुर्ग के पाटन के करसा गांव से गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत (Hareli Tihar 2022) होगी. गौमूत्र खरीदी योजना गोधन न्याय योजना के तहत शुरू किया जा (CM Bhupesh Baghel inaugurate cow urine purchase scheme) रहा है.
हरेली तिहार 2022: हरेली पर छत्तीसगढ़ में गौमूत्र खरीदी की शुरुआत करेंगे सीएम बघेलपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बस्तर में लगातार बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया (Dengue and malaria outbreak in Bastar ) है.
बस्तर में डेंगू और मलेरिया का प्रकोपपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें