छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV Bharat Morning Top News : जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री पद से दिया इस्तीफा - Movement of bears in residential areas of Koriya

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां. (ETV Bharat Morning Top News)

ETV Bharat Morning Top News
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : Jul 17, 2022, 6:45 AM IST

आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए के उम्मीदवार होंगे. पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जगदीप धनखड़ को 'किसान पुत्र' और संविधान का जानकार बताया. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त, 2022 को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम भी घोषित होगा. वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी ने दी बधाईपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Cabinet minister ts singhdev resigns:छत्तीसगढ़ की राजनीति की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रायपुर से आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे (TS Singhdeo resigns from post of Panchayat Minister) दिया है. सिंहदेव अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने ( ts singhdev resigns from panchayat minister) रहेंगे.

कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री पद से दिया इस्तीफापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आई है. इस बार कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा (TS Singhdev resigns from Panchayat Department) देकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज कर दी है.

टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में लाया भूचालपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आजकल हम अपने मोबाइल के माध्यम से चित्रों की सहायता से किसी को संदेश भेज सकते (Know how to celebrate World Emoji Day) हैं. इन चित्रों हंसते-रोते और गुस्से वाले चित्रों को इमोजी कहा जाता है.

World Emoji Day : जानिए कैसे मना वर्ल्ड इमोजी डे ?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री पद के इस्तीफे से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हड़कंप मच (Raman Singh targets Bhupesh Baghel on TS Singhdev resignation) गया है. बीजेपी इस मुद्दे को लपक चुकी है और प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस पूरे मुद्दे के बहाने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है.

बघेल सरकार में संवादहीनता, छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र जैसा होगा सियासी विस्फोट: रमन सिंहपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read Singhdeo resignation letter: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे के उन्होंने कई कारण बताए हैं. सीएम को लिखे इस्तीफे वाले पत्र में टीएस सिंहदेव ने इसका जिक्र किया है.

आखिर टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्रीपद से क्यों दिया इस्तीफा, पढ़िए सिंहदेव का इस्तीफानामा..पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस्तर में हो रही मूसलाधार बारिश से बस्तर के कई जिले बाढ़ की चपेट में (Baghel government in action on flood in Bastar) है. बस्तर के बीजापुर और सुकमा जिले में बारिश ने जल प्रलय जैसे हालात पैदा कर (flood in Bastar) दिए हैं. सुकमा के 7 से ज्यादा गांव बारिश में ( CM Baghel instructed Minister Kawasi Lakhma) डूब चुके हैं. सीएम भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बीजापुर और सुकमा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.

बस्तर में बाढ़ पर हरकत में सरकार, सीएम बघेल ने कवासी लखमा को दिए ये निर्देश !पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोरिया में भालुओं का दल उत्पात मचा रहा (Movement of bears in residential areas of Korea) है. जिले के मनेंद्रगढ़ इलाके में वार्ड क्रमांक 16 के पास भालुओं का झुंड घूमते देखा गया. यहां रात में भालू रिहायशी इलाके में घुस (Bears seen roaming on streets in Manendragarh) आए. जिसके बाद सड़कों पर कुत्ते भौंकने लगे. इस दौरान एक शख्स ने चोरी छिपे मोबाइल से वीडियो बना लिया.

कोरिया के रिहायशी इलाकों में भालुओं की दस्तक से दहशतपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस्तर के 105 ग्रामीणों के लिए आज बेहद खुशी का दिन (release of innocent villagers in Burkapal Naxalite attack) था. बुर्कापाल नक्सली हमले में इन सभी ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया गया (Burkapal Naxalite attack Innocent villagers released ) था. लेकिन शनिवार को दंतेवाड़ा की एनआईए कोर्ट ने सभी ग्रामीणों की रिहाई के आदेश दिए. जिसके बाद सभी गांववाले (Dantewada NIA Court) खुश हैं.

बुर्कापाल नक्सली हमला केस: जेल में बंद 105 ग्रामीणों की हुई रिहाईपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जांजगीर चांपा में एक शख्स को बाइक के नदी के उपर बने (Accident in Lilagar river of Kosa Manpur) एनीकट पुल को पार करना महंगा पड़ा. यहां पानी के तेज बहाव में पूरा परिवार बह (Accident in Lilagar river of Kosa Manpur) गया. बाद में पति पत्नी की जान बच गई. लेकिन चार साल का बच्चा नदी में बह (Child shed while crossing Lilagar river on bike) गया. जिसका अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. कोसा मानपुर गांव के लीलागर नदी में यह हादसा हुआ (Janjgir champa news) है.

लीलागर नदी में बह गया चार साल का बच्चा, तलाश जारीपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details