छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV Bharat Morning Top News: छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद कोरोना से फिर हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले सरगुजा में मरीज परेशान, नक्सलगढ़ लोहा गांव पहली बार पहुंची मेडिकल टीम - नक्सलगढ़ लोहा गांव पहली बार पहुंची मेडिकल टीम

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

ETV Bharat Morning Top News
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : Jun 24, 2022, 7:04 AM IST

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.16 प्रतिशत हो गई है. रायपुर में सबसे ज्यादा 160 एक्टिव मरीज है. गुरुवार को बिलासपुर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई हैं.

सावधान! छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद कोरोना से फिर हुई मौतपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Single use plastic ban from July: अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक के कारोबार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोग जुड़े हुए हैं. इनका कहना है कि कोरोना के बाद किसी तरह उबरने का मौका मिला लेकिन जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने से वे एक बार फिर सड़क पर आ जाएंगे.

Single Use Plastics Ban from july: छत्तीसगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक का सालभर में होता है 200 करोड़ का कारोबारपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में सोनोग्राफी के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले सरगुजा में मरीज परेशानपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के तहत अपग्रेड किया गया.लेकिन हिंदी मीडियम स्कूलों की सुध लेने की चिंता किसी को भी नही (Government Hindi Medium School bad shape in Raipur) है.

हिंदी मीडियम सरकारी स्कूलों की कौन लेगा सुध ?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कोरबा में किसान अब मिनी सीडलिंग यूनिट के माध्यम से सब्जी की पैदावार करने वाले हैं. इस प्रक्रिया में किसानों को सीधे अंकुरित पौधे मिलेंगे जिससे 95 फीसद पौधे तैयार हो जाते हैं. इसमें बीज की मत्यु दर भी न के बराबर होती है. (Vegetable production from mini seedling unit in Korba )

कोरबा में मिनी सीडलिंग यूनिट से सब्जी की पैदावार, किसानों को मिलेगा लाभपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन चुनाव 2022 को लेकर वोटिंग की तारीख तय कर दी गई (Three tier panchayat bye election election in chhattisgarh) है. छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में 28 जून को मतदान कराए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन चुनाव 2022: जानिए कब डाले जाएंगे वोट ?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में मॉनसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई (Chhattisgarh Vidhan Sabha Monsoon Session) है. इस बार मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरु हो रहा है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा मॉनसून सत्र 2022 : जानिए कब होंगी विधानसभा में बैठकें ?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा के नक्सलगढ़ लोहा गांव पहली बार मेडिकल टीम पहुंची और ग्रामीणों का इलाज किया. हेल्थ टीम ने दवाई का स्टॉक भी दिया.

नक्सलगढ़ लोहा गांव पहली बार पहुंची मेडिकल टीमपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बारिश अपने साथ पानी की फुंहारों के साथ कई तरह की मौसमी बीमारियां भी लाती है. इसलिए कुछ तरीकों से हम बीमारियों से बच सकते (Rain increases the risk of seasonal diseases) हैं.

बारिश में किन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा ?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरगुजा विश्वविद्यालय में इन दिनों कुलपतियों के बीच रार देखने को मिल रहा (Struggle between Vice Chancellors in Surguja University) है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पद से हटाए गए कुलपति को दोबारा नियुक्ति से मिल गई लेकिन उनकी जगह आए नए कुलपति दफ्तर में ताला लगाकर गाड़ी समेत गायब हैं.

कहां हैं सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति कोई खोजकर तो लाओ ?पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details