छिंदवाड़ा/रायपुर : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनने के बाद अनुसुइया उइके पहली बार अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंची, जहां ETV भारत ने राज्यपाल से खास बातचीत की. इस दौरान उइके ने कहा कि आदिवासियों का विकास नहीं हुआ, इसलिए छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पनप रहा है.
ETV भारत की राज्यपाल अनुसुइया से खास बातचीत, बताई नक्सलवाद की असली वजह - ETV Bharat
राज्यपाल अनुसुइया उइके पहली बार अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंची, जहां ETV भारत ने राज्यपाल से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद की समस्या खत्म करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
![ETV भारत की राज्यपाल अनुसुइया से खास बातचीत, बताई नक्सलवाद की असली वजह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4357579-thumbnail-3x2-raj.jpg)
बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि आमजन की समस्या सुनना और उन्हें निपटाना राज्यपाल का कर्तव्य है, जब प्रदेश में आमजन परेशान हो और उनकी समस्या का समाधान न मिले, तो वह राजभवन आता है इसलिए छत्तीसगढ़ के राजभवन के दरवाजा आमजन के लिए हमेशा खुले हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी और ग्रामीणों का विकास न होना ही नक्सलवाद पनपने का सबसे बड़ा कारण है.
छग से नक्सलवाद का खात्मा करना प्राथमिकता
इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद की समस्या खत्म करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, जिसके लिए वे सरकार के साथ समन्वय बनाकर, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद कर रही हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हाल ही में अभी उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई है, जिसमें आदिवासियों के विकास और नक्सल समस्या को खत्म करने पर जोर दिया है.