रायपुर :सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के सूरत में डीसीसीआई (डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया) और मुंबई स्थित खेल संगठन बिग बैश स्पोर्ट्स ने "सरदार पटेल यूनिटी कप" का आयोजन किया है. वहीं डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ कनुभाई ट्रेलर सरदार पटेल यूनिटी कप (Sardar Patel Unity Cup in surat) की ब्रांड एंबेसडर है. इस कप में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ से दो व्हीलचेयर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुनील राव और पोषण ध्रुव का सिलेक्शन किया गया है. ईटीवी भारत ने सुनील राव और पोषण ध्रुव से खास बातचीत की आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के व्हील चेयर क्रिकेट प्लेयर्स से खास मुलाकात
सवाल :दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए "सरदार पटेल यूनिटी कप" का आयोजन कितना इम्पोर्टेन्ट?
जवाब : भारतीय व्हीलचेयर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील राव (wheel chair cricket player Sunil Rao ) ने बताया " दिव्यांगों को खेलों के प्रति जागरूक करने और बढ़ावा देने के लिए पहली बार सरदार पटेल यूनिटी कप का आयोजन भारत में किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में देशभर से 34 व्हीलचेयर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी है.''
सवाल :इस टूर्नामेंट में कितने टीम लेगी हिस्सा? टूनामेंट में कितने मैच खेले जाएंगे?
जवाब : भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पोषण ध्रुव (wheel chair cricket player poshan dhruv ) ने बताया '' हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि इस टूनामेंट के लिए हमारा चयन किया गया है. इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से कुल 34 खिलाड़ी खेलेंगे. उत्तर प्रदेश के सोमजीत सिंह टीम "इंडिया-ए" की कप्तानी करेंगे.वहीं पंजाब के वीर सिंह संधू "रेस्ट ऑफ इंडिया" टीम का नेतृत्व करेंगे. इन दोनों टीमों में पूरे भारत के व्हीलचेयर क्रिकेटरों का मिश्रण होगा. यूनिटी कप के लिए छत्तीसगढ़ के 2 व्हीलचेयर क्रिकेटरों का चयन किया गया है.''
सवाल : देश में डिफरेंटली एबल्ड मैचेस में कितना मिल रहा दर्शकों का सपोर्ट?
जवाब : भारतीय व्हीलचेयर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील राव ने बताया " इस टूर्नामेंट का आयोजन देश में व्हीलचेयर और दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों के प्रति जागरूक करने और आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों से दर्शकों की दिलचस्पी व्हीलचेयर क्रिकेट मैचों की तरफ बढ़ी है.छत्तीसगढ़ में भी दिव्यांग युवाओं का रुझान क्रिकेट की तरफ बढ़ रहा है और यह देखकर हमें काफी अच्छा लग रहा है. पिछले महीने हमारे द्वारा कैंप लगाया गया था.जिसमें प्रदेशभर से 200 ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे.''