रायपुर: पूरे देश में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. एम्स रायपुर ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है. पहले चरण में लगभग 35 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. छत्तीसगढ़ में रायपुर के स्वास्थ्य कर्मीयों को भी प्राथमिकता दी जा रही है. वैक्सीन समेत तमाम मुद्दों पर ETV भारत ने एम्स के डायरेक्टर नितिन एम नागरकर से खास बातचीत की है.
एम्स की ओर से भेजी गई सूची
डॉक्टर नागरकर ने बताया कि हमें लिस्ट देनी थी. सरकार के निर्देशानुसार हमने लिस्ट तैयार की है. इसमें सभी लोग शामिल हैं जिन्होंने कोविड-19 में अपनी सेवाएं दी है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी और टेक्नीशियन शामिल हैं. तमाम फील्ड के लोग जो लगातार कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आ रहे हैं. उन्हें भी सूची में जगह दी गई है.
पढ़ें:अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 100 से ज्यादा लोग, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना