छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वर्षा देवांगन को 12वीं में मिला दसवां स्थान, ईटीवी भारत से बोली-लौट के पीछे ना देंखे, मेहनत करें और जरुर मिलेगी सफलता - Varsha Devangan

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं की रिजल्ट जारी किया गया है. रायपुर की वर्षा देवांगन 12 वीं में 10 वां स्थान मिला है. ईटीवी भारत की टीम ने वर्षा देवांगन से खास बातचीत की.

Varsha Devangan
छात्रा वर्षा देवांगन

By

Published : May 15, 2022, 1:01 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. बारहवीं के एग्जाम में रायपुर की वर्षा देवांगन ने प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है. ईटीवी भारत ने टॉप 10 पर जगह बनाने वाली वर्षा देवांगन से खास बातचीत की.

यह भी पढ़ें:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के वायरल वीडियो से धर्मांतरण का मुद्दा फिर गरमाया

सवाल:प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है, कैसा महसूस हो रहा है?
जवाब- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह फीलिंग अनएक्सपेक्टेड है और ऐसी फीलिंग कभी महसूस नहीं हुई है, मुझे बहुत खुशी हो रही है.

सवाल:आपने किस तरह की पढ़ाई और मेहनत की?
जवाब: किसी भी प्रोसेस में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी प्लानिंग होती है. मैंने बहुत ध्यान से अपनी पढ़ाई की प्लानिंग की थी. एग्जाम के पैटर्न को फॉलो करते हुए अगर हम चलेंगे तो सारी चीजें सॉल्व हो जाती हैं. मैंने अपना रूटीन सेट किया था, विषय की हिसाब से मैंने अपनी प्लानिंग की.

सवाल: कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद आप लोगों ने ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी कैसी की ?
जवाब:कोरोना संक्रमण का प्रभाव मेरी पढ़ाई में ज्यादा नहीं पड़ा. मैंने 11वीं की पढ़ाई भी जिस तरह से की थी. मैंने 12 वीं की पढ़ाई भी उसी तरह से की और ऑफलाइन एग्जाम दिया.

सवाल: परिवार के लोगों का सपोर्ट कैसा था ?
जवाब: कोई भी काम करें परिवार का सपोर्ट रहता है तो इंसान सक्सेसफुल होता है. शुरू से ही मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं. कभी भी उन्होंने परवरिश में कमी नहीं की.

सवाल: वर्षा ने प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है. सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा नाम रोशन करें. आप कैसा महसूस कर रही है.
जवाब:वर्षा के पिता ने बताया मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं अपनी पूरी जिंदगी में आज का दिन कभी भी नहीं भूल पाऊंगा. मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी बेटी ने छत्तीसगढ़ में दसवां स्थान हासिल किया है.

सवाल:आगे आप बेटी को किस तरह से पढ़ाई करवाएंगे?
जवाब: मेरी बेटी आगे पढ़ाई करना चाहती है. मैं सपोर्ट करूंगा. मेरी स्थिति जैसे भी रहे लेकिन उसकी पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी.

सवाल: आज के समय में सोशल मीडिया प्रभावित करता है क्या आप भी सोशल मीडिया में एक्टिव थी?
जवाब:सोशल मीडिया अगर आप व्हाट्सएप को कह रहे हैं, मैं वहां पर हूं. वहां स्टडी के उद्देश्य से मैं उसका इस्तेमाल करती. इसके अलावा और भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैं नहीं हूं?

सवाल:पढ़ाई के अलावा किस क्षेत्र में रुचि है?
सवाल:पढ़ाई के अलावा स्पोर्ट्स में मेरी रुचि है. मैं हैंडबॉल खेलती हूं. डिस्टिक लेवल पर हैंडबॉल के खिलाड़ी हूं, इसके साथ ही कबड्डी खो-खो जैसे खेल में मेरी ड्यूटी रहती है. स्पोर्ट्स मेरे भरोसे अचीवमेंट से और मुझे पुरस्कार भी मिले हैं. मेरे लिए सपोर्ट चॉइस नहीं रहा है. मुझे दोनों ही करना बहुत अच्छा लगता है. अपनी पढ़ाई के साथ में स्पोर्टस भी खेलते रहूंगी. कुछ लोग दो चीजों को मैनेज नहीं कर पाते. लेकिन खेल के प्रति मेरी रुचि है. तुम्हें दोनों चीजें मैनेज कर लूंगा और खेल भी खेलते रहूंगी.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट, शुरू हुई रायपुर और दिल्ली की रेस

सवाल: हर किसी का एक रोल मॉडल होता है आपका रोल मॉडल कौन है?
जवाब:सच बताऊं तो मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है मैं किसी को फोटो नहीं करती हूं, मैं खुद एक ऐसा मॉडल बनना चाहती हूं. एक ऐसी पर्सनालिटी बनना चाहती हूं जिसका खुद का नाम हूं.

सवाल: भविष्य में आप की पढ़ाई को लेकर क्या योजना है?
जवाब:मैं एग्रीकल्चर के फील्ड में आगे बढ़ना चाहती, एग्रीकल्चर फील्ड में ही मुझे कैरियर बनाना है.

सवाल:ऐसे विद्यार्थी जिन लोगों का चयन नहीं हो पाया उन्हें क्या मैसेज देना चाहेंगी?
जवाब:मैंने दसवीं के बोर्ड परीक्षा में बहुत मेहनत की थी. मुझे उम्मीद थी कि मुझे टॉप रैंक हासिल होगी, लेकिन उस समय मेरी डेस्टिनी नहीं थी, अगर उस दौरान में निराश हो जाती तो आज 12वीं में जो मुझे रैंक हासिल हुआ है वो नहीं मिल पाता. मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर आपको कोई लॉस होता है तो आप आगे उस लौट के पीछे दिमाग ना लगाएं. मेहनत करें और आगे आप जरूर सफल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details