छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव 2021: मेयर के अपने दावे, 20 दिसंबर को जनता करेगी फैसला

20 दिसंबर को बिरगांव नगर निगम चुनाव 2021 होने हैं. बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बिरगांव मेयर अंबिका यदु का कहना है कि अपने कार्यकाल में किए गए कामों के दम पर उन्हें जीत का भरोसा है. बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव के समीकरण, वर्तमान हालात समेत तमाम मुद्दों पर अंबिका यदु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

etv bharat conversation with Ambika Yadu
बिरगांव मेयर अंबिका यदु से ईटीवी भारत की बातचीत

By

Published : Dec 16, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 निकायों में 20 दिसंबर को मतदान (chhattisgarh urban body election 2021) होने हैं. 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. इन निकाय चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा ने बिरगांव निकाय चुनाव (Birgaon Municipal Corporation Election 2021) को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ETV भारत ने बिरगांव मेयर अंबिका यदु से बातचीत (etv bharat conversation with Ambika Yadu ) की.

बिरगांव मेयर अंबिका यदु से ETV भारत की बातचीत

सवाल: किन मुद्दों को लेकर आप जनता के पास जाएंगे

जवाब:अभी जो घोषणा पत्र हमने जारी किया है. वह मूलभूत सुविधाओं को लेकर है. विद्यालय , बिजली खंभा, नाली, सड़क इन सारे कामों को लेकर हमने घोषणा पत्र जारी किया है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और मेरे कार्यकाल में बिरगांव में जो विकास हुआ है, उस विकास को लेकर हम लोगों के सामने जा रहे हैं. जनता कांग्रेस से नाराज है, क्योंकि कांग्रेस ने जितने वादे किए थे. किसी को पूरा नहीं किया है. कांग्रेस का जो घोषणा पत्र है, वह फर्जी है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के समय जितने वादे किए वो सारे वादे पूरे किए हैं और मैंने भी अपने कार्यकाल के समय बिरगांव का विकास किया है.

सवाल: बिरगांवको बने हुए लगभग 2 दशक हो चुके हैं. बावजूद इसके आज भी बिरगांव में बुनियादी जरूरतों का अभाव है.

जवाब:बिरगांव पहले नगरपालिका था. जब चुनाव हुआ, तब पहला नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का रहा. वह 10 साल यहां पर रहे. दूसरा कार्यकाल विधायक का रहा. इन लोगों ने इतने सालों में बिरगांव में कुछ काम नहीं किया. जो विधायक है, वह सिर्फ घूम-घूम के कहते हैं कि यहां मैंने काम करवाया है. वहां काम मैंने करवाया. लेकिन कुछ करवाते नहीं हैं. पूरा काम मेरे और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ है. कांग्रेस विधायक ने कभी बीरगांव की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया ही नहीं है. एक विधायक होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. कांग्रेस का काम भ्रष्टाचार करना है. दिव्यांगों का पैसा हड़प लिया गया है. हमारी सरकार ने साढ़े 3 सौ करोड़ का काम किया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त: चार कानूनों में संशोधन, अनुपूरक बजट पास

सवाल: वार्डों में में सड़कें और नालियों की हालत बहुत खराब है.

जवाब:मैंने अपने कार्यकाल में सभी वार्डों में विकास किया है. सड़कें बनवाई हैं. नालियां बनाई है. पानी पहुंचाया है. लेकिन जहां-जहां यह सब काम नहीं हुआ है. इस बार जो हमारे पार्षद जीत के आएंगे, वह सब काम करेंगे.


सवाल: पिछले 20 साल से बिरगांव के अधिकतर वार्ड अंधेरे में हैं. महापौर ने अपने कार्यकाल में क्या किया ?

जवाब:मेरे कार्यकाल में कहीं किसी गली में अंधेरा नहीं था. लेकिन मेरा कार्यकाल जैसे ही खत्म हुआ. भ्रष्टाचार शुरू हो गया और गली-गली में पूरा अंधेरा हो गया. मेरा कार्यकाल खत्म हुए 6 महीना हो चुका है. उसके बाद बोर खराब हो रहा है. वह नहीं बन रहा है. गली में अंधेरा है. नाली साफ नहीं हो रही है. मेरा कार्यकाल था, तब सभी चीजें सामान्य थी. लेकिन जैसे ही मेरा कार्यकाल खत्म हुआ, भ्रष्टाचार और लापरवाही शुरू हो गई.

मौत के बाद धर्मपरिवर्तन की सजा! गांव के मुखिया ने महिला का शव दफनाने से रोका

सवाल: बिरगांव में अधिकतर जगह स्ट्रीट लाइट नहीं होने से आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. इसको रोकने का किस तरह प्रयास किया गया?

जवाब:महिला की सुरक्षा थाने की जिम्मेदारी है. फिर भी महापौर होने के नाते सुरक्षा के बारे में एसपी, सीएसपी, पुलिस थाने को हमेशा मैंने अवगत कराया है. फिर भी आपराधिक तत्व वहां रहते हैं. छीना झपटी वहां होती है. मैं जब महापौर थी, तब इन पर लगाम था. जैसे ही भूपेश सरकार आई चोरी, लूट दोबारा चालू हो गया. गली-गली में दारू बिक रही है. यह स्थिति आज बिरगांव की हो गई है. कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार कर रही है.

सवाल: बिरगांव में क्या समीकरण बन रहे हैं.

जवाब:बिरगांव की जनता चाहती है कि भाजपा दोबारा बहुमत के साथ आए और बिरगांव में भाजपा का महापौर बने. जनता ने यह देखा है कि भाजपा के समय बिरगांव का विकास हुआ है. जनता भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जाना चाहती. विकास के साथ जाना चाहती है. इसलिए जनता इस बार हमारे साथ है और बिरगांव में एकतरफा जीत हम हासिल करेंगे.

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details