रायपुर: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 निकायों में 20 दिसंबर को मतदान (chhattisgarh urban body election 2021) होने हैं. 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. इन निकाय चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा ने बिरगांव निकाय चुनाव (Birgaon Municipal Corporation Election 2021) को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ETV भारत ने बिरगांव मेयर अंबिका यदु से बातचीत (etv bharat conversation with Ambika Yadu ) की.
बिरगांव मेयर अंबिका यदु से ETV भारत की बातचीत
सवाल: किन मुद्दों को लेकर आप जनता के पास जाएंगे
जवाब:अभी जो घोषणा पत्र हमने जारी किया है. वह मूलभूत सुविधाओं को लेकर है. विद्यालय , बिजली खंभा, नाली, सड़क इन सारे कामों को लेकर हमने घोषणा पत्र जारी किया है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और मेरे कार्यकाल में बिरगांव में जो विकास हुआ है, उस विकास को लेकर हम लोगों के सामने जा रहे हैं. जनता कांग्रेस से नाराज है, क्योंकि कांग्रेस ने जितने वादे किए थे. किसी को पूरा नहीं किया है. कांग्रेस का जो घोषणा पत्र है, वह फर्जी है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के समय जितने वादे किए वो सारे वादे पूरे किए हैं और मैंने भी अपने कार्यकाल के समय बिरगांव का विकास किया है.
सवाल: बिरगांवको बने हुए लगभग 2 दशक हो चुके हैं. बावजूद इसके आज भी बिरगांव में बुनियादी जरूरतों का अभाव है.
जवाब:बिरगांव पहले नगरपालिका था. जब चुनाव हुआ, तब पहला नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का रहा. वह 10 साल यहां पर रहे. दूसरा कार्यकाल विधायक का रहा. इन लोगों ने इतने सालों में बिरगांव में कुछ काम नहीं किया. जो विधायक है, वह सिर्फ घूम-घूम के कहते हैं कि यहां मैंने काम करवाया है. वहां काम मैंने करवाया. लेकिन कुछ करवाते नहीं हैं. पूरा काम मेरे और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ है. कांग्रेस विधायक ने कभी बीरगांव की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया ही नहीं है. एक विधायक होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. कांग्रेस का काम भ्रष्टाचार करना है. दिव्यांगों का पैसा हड़प लिया गया है. हमारी सरकार ने साढ़े 3 सौ करोड़ का काम किया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त: चार कानूनों में संशोधन, अनुपूरक बजट पास
सवाल: वार्डों में में सड़कें और नालियों की हालत बहुत खराब है.