छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Etv Bharat Morning Big News: रूस-यूक्रेन युद्ध हुआ भीषण, बमबारी में एक भारतीय की मौत, भारतीयों को निकालने के प्रयास तेज, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज - Ukraine Russia Crisis

कल और आज की बड़ी खबरों (chhattisgarh big news ) के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां. (etv bharat chhattisgarh top news)

etv bharat Morning Big News
आज की बड़ी खबर

By

Published : Mar 2, 2022, 6:38 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

  • निर्णायक मोड़ पर रूस-यूक्रेन युद्ध, रूस की भारी बमबारी, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ईयू से मांगी मदद.
  • भारतीयों को सुरक्षित वापस निकालने के प्रयास तेज, आज है महत्वपूर्ण दिन.
  • 46वां सिविल लेखा दिवस आज, केंद्रीय बजट 2022-23 में घोषित ई-बिल प्रक्रिया प्रणाली का शुभारंभ किया जायेगा.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Ukraine-Russia War: बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का भीषण असर अब दिखने लगा है. दोनों देशों के बीच हुई बमबारी में कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. छात्र की पहचान नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में हुई है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक नवीन अपने परिवार के संपर्क में थे. वहीं, पीएम मोदी ने मृतक छात्र नवीन के पिता से बात की. click here

यूक्रेन से 12 हजार छात्र निकले बाहर, कीव में कोई भी भारतीय नहीं :MEA

विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में अब कोई भी भारतीय नहीं हैं. विदेश सचिव ने कहा कि कीव से सभी भारतीय निकल चुके हैं. वे पश्चिमी यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब तक 12 हजार भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है. बाकी के फंसे हुए छात्रों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है. click here

Russia Ukraine Crisis : प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूक्रेन (Russia Ukraine Crisis) में जारी युद्ध और वहां से भारतीयों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है. click here

रूस-यूक्रेन युद्ध : तटस्थ देशों ने भी बदली रणनीति, यूक्रेन की मदद को आगे आए

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध की स्थिति इस कदर खतरनाक हो चुकी है कि बाकी देश भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं. दशकों से न्यूट्रल रहे देश भी अब युद्ध के 'मोड' में आ गए हैं. फिनलैंड, स्वीडन, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और वेटिकन सहित तटस्थ देश यूक्रेन पर रूसी युद्ध की निंदा करके यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के साथ खड़े हो रहे हैं. जापान, जर्मनी ने भी कदम उठाए हैं. click here

छह मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर पंचांग की गणना से हुई घोषणा

बारह ज्योतिर्लिंग में एक और उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि (Kedarnath Temple Doors open date) घोषित हो गई है. इस बार केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलेंगे. महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचाग गणना अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. click here

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें (chhattisgarh big news)

कोंडागांव में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त, दिल्ली-यूपी का तस्कर गिरफ्तार

कोंडागांव पुलिस ने टाटा कंपनी की मेटाडोर में तस्करी का करीब 1050 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा मेटाडोर को भी जब्त किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है. click here

Rajim Maghi Punni fair concludes: राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन, महानदी की आरती में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में माघी पुन्नी मेले का गरिमामय तरीके से समापन हो गया. यह मेला 16 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित किया गया था. इस मेले के समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. click here

रायपुर से मुंबई, वाया दुबई से टर्की-रशिया-यूक्रेन जाता है रायपुर का अमरूद, किसानों में निर्यात घटने की चिंता

रूस-यूक्रेन युद्ध का सीधा असर रायपुर अमरूद उत्पादन पर भी पड़ता दिख रहा है. यहां का अमरूद पहले मुंबई भेजा जाता है. फिर वहां से दुबई के रास्ते इसे टर्की-रशिया-यूक्रेन भेजा जाता है...click here

1 साल के एग्रीमेंट पर रिटायर्ड अफसरों की मदद लेगा रेलवे, राजस्व-फॉरेस्ट वाले को प्राथमिकता

रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए रेल विभाग अब राज्य के रिटायर्ड अधिकारियों की मदद लेगा. इन्हें जमीन अधिग्रहण और अन्य कार्यों में लगाया जाएगा. साथ एक साल का एग्रीमेंट भी किया जाएगा. click here

कांकेर में प्रतिभा को "हवाई उड़ान", 80 % से ज्यादा मार्क्स लाने वाले मुसुरपुट्टा के बच्चे घूम रहे देश-विदेश

यूं तो छत्तीसगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. आम लोग इसमें सहयोग भी कर रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए इन दिनों कांकेर जिले का एक छोटा सा गांव मुसुरपुट्टा खूब चर्चा में है. चर्चा इसलिए क्योंकि अब इस गांव के बच्चे शहरी स्टूडेंट्स को भी मात दे रहे हैं. पहले अगर गांव का कोई बच्चा 60 परसेंट मार्क्स भी ले आता था तो यह बड़ी बात होती थी. लेकिन अब यहां के बच्चे 85, 90 और 95 परसेंट मार्क्स लाकर न सिर्फ अपना, अपने परिवार का बल्कि गांव समेत पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. click here

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामायाबी, दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली मारा गया

जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता मिली है. तुमकपाल के जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है. पुलिस को मौके से नक्सली साहित्य और टिफिन बम मिला है. इसके साथ पुलिस को पिस्टल और डेटोनेटर भी मिला है. click here

Flower Man of Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के फ्लावर मैन गोविंद विश्वास से जानिए खेती से रोजगार का नया तरीका

सरगुजा में इन दिनों फूलों की खेती कर एक किसान लाखों रुपये की कमाई कर रहा है. किसान गोविंद विश्वास ने छत्तीसगढ़ में फूलों की खेती कर किसानों को एक नई राह दिखाई है. जिससे किसान परंपरागत खेती से ऊपर उठकर दूसरी खेती कर लाभ कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कि गोविंद विश्वास ने यह कैसे हासिल किया. click here

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामायाबी, दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली मारा गया

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. तुमकपाल के जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन लाख के नक्सली को ढेर कर दिया है. click here

ABOUT THE AUTHOR

...view details