छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुश्किल घड़ी में ETV भारत है आपके साथ, मदद के लिए हम बनेंगे आपकी आवाज... - ETV भारत हेल्पलाइन नंबर सरगुजा

इस मुश्किल घड़ी में ETV भारत आपके साथ है. किसी भी तरह की मदद के लिए 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहेगा.

etv bharat chhattisgarh helpline number
यहां करें संपर्क

By

Published : Mar 29, 2020, 3:35 PM IST

इस मुश्किल घड़ी में ETV भारत आपके साथ है. इस वक्त देश प्रदेश में लोगों की मदद के लिए कई मददगार आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों को भोजन, राशन आदि देने की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन कई बार जरूरतमंदों तक ये मदद नहीं पहुंच पा रही है. इसी के मद्देनजर ETV भारत अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए मददगार और जरुरतमंदों के बीच एक जरिया बन रहा है. आपकी जानकारी में अगर ऐसा कोई व्यक्ति या परिवार है जिसे भोजन या राशन की जरूरत है, तो हम उन लोगों की आवाज बनेंगे.

यहां करें संपर्क

राशन पानी की मदद के लिए आप इन नंबर पर फोन कर सकते हैं-

  • रायपुर- आशीष तिवारी 9669006767
  • रायपुर- मयंक ठाकुर 9630010222
  • रायपुर- प्रवीण सिंह 9303072483
  • बिलासपुर- विशाल झा 9121292965
  • सरगुजा- देश दीपक गुप्ता 7987992417
  • बस्तर- अशोक नायडू 9406150080

इस मुश्किल घड़ी में ETV भारत हर वक्त आपके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details