छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 11 झुलसे - CHHATTISGARH BREAKING NEWS

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : May 29, 2022, 7:54 AM IST

Updated : May 29, 2022, 6:52 PM IST

18:50 May 29

जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 11 झुलसे

जशपुर: साप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली

गाज की चपेट में आकर 11 झुलसे

तीन लीगों की हालत गंभीर

बलरामपुर के शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया

सन्ना तहसील के बुर्जूडीह का मामला

16:55 May 29

रायपुर में 1 और 1 जून को छत्तीसगढ़ नव संकल्प शिविर कार्यशाला

रायपुर: 1 और 1 जून को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ नव संकल्प शिविर कार्यशाला

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम होंगे शामिल

सभी मंत्री, विधायक, प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्ष होंगे शामिल

सिर्फ आमंत्रित को ही प्रवेश की इजाजत

पूरे प्रदेश से लगभग 250 नेता होंगे शामिल

15:14 May 29

रायपुर: किसान से लूट के आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: गोबरा नवापारा के कुरा गांव के पास किसान के साथ हुई लूट का खुलासा

4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने लूट के 90 हजार में से 85 हजार बरामद किए

गोबरा नवापारा थाना इलाके का मामला

.

12:01 May 29

कांकेर: रेडियो कार्यक्रम मन की बात में शामिल हुए बीजेपी नेता विष्णुदेव साय और शिवरतन शर्मा

कांकेर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और बीजेपी बस्तर प्रभारी शिवरतन शर्मा कांकेर पहुंचे. रेडियो कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में शामिल हुए.

10:48 May 29

बैकुंठपुर:कार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी मेटाडोर

बैकुंठपुर: कार को बचाने में अनियंत्रित होकर मेटाडोर पलट गई. गलत दिशा में कार के जाने के कारण घटना हो गई. रनई में अनन्या पेट्रोलियम के सामने घटना हुई. सीसीटीवी फुटेज में घटना का वीडियो सामने आया है.

07:34 May 29

BREAKING NEWS: कांकेर में जनजातीय सुरक्षा मंच निकालेंगे महारैली

कांकेर:जनजातीय सुरक्षा मंच से कांकेर मुख्यालय में आज महारैली है. हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. डिलिस्टिंग की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नगर में रैली निकालकर राज्यपाल के नाम सौपेंगे. बता दें कि एक दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांकेर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम होनी है. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

Last Updated : May 29, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details