बिलासपुर बिग ब्रेकिंग: लंबे समय बाद कोविड से हुई मौत
कोविड संक्रमित 72 वर्षीय महिला की हुई मौत
निजी अस्पताल में चल रहा था महिला का इलाज
जिले में कोविड के 63 केस हैं एक्टिव
सीएमएचओ ने की कोरोना से महिला की मौत की पुष्टि
18:08 June 23
बिलासपुर बिग ब्रेकिंग: कोरोना से 72 साल की महिला की मौत
बिलासपुर बिग ब्रेकिंग: लंबे समय बाद कोविड से हुई मौत
कोविड संक्रमित 72 वर्षीय महिला की हुई मौत
निजी अस्पताल में चल रहा था महिला का इलाज
जिले में कोविड के 63 केस हैं एक्टिव
सीएमएचओ ने की कोरोना से महिला की मौत की पुष्टि
16:06 June 23
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी
20 जुलाई 2022 से 27 जुलाई तक चलेगा सत्र
मानसून सत्र में होंगी 6 बैठकें
15:41 June 23
दुर्ग: रंजीत हत्याकांड का आठवां व आखिरी आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग ब्रेकिंग: रंजीत हत्याकांड का आठवां व आखिरी आरोपी गिरफ्तार
आरोपी निखिल सरहदी जिलों में छुपकर पुलिस को दे रहा था चकमा
19 जून को 8 लोगों ने मिलकर की थी रंजीत की हत्या
हत्या के मामले में भाजयुमो महामंत्री लोकेश सहित सात आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
14:39 June 23
बालोद: आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत
बालोद ब्रेकिंग: आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत
खेत रखवाली करने गया था शिक्षक
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित
रात में हाथियों ने उसी के खेत को किया था तबाह
खेत को देखने गया था मृतक कौशल
बालोद जिले के बेलोदा गांव की घटना
14:08 June 23
दुर्ग: पानी की टंकी में मिला महिला का शव
दुर्ग:नेवई थाना क्षेत्र में पानी की टंकी में महिला का शव मिला है. सूचना पर पहुंची नेवई पुलिस ने टंकी से शव को बाहर निकाला है. पुलिस जांच में जुट गई है.
12:06 June 23
गरियाबंद में पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, दो की मौत
गरियाबंद: गरियाबंद में पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हुई है. सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई. वाहन में आग लग गई. बाइक राख हो गया. सड़क हादसे में बच्ची घायल हो गई. पाण्डुका थाना क्षेत्र की घटना है. मृतकों में राजिम के देवनारायण यादव और मदनपुर के करन ध्रुव शामिल है.
06:19 June 23
breaking news
भिलाई:भिलाई इस्पात संयंत्र में आग हादसा हुई है. बार एंड रॉड मिल में भीषण आग लगी है. आग भड़कने से कार्य कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है. अग्निशमन दस्ते ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. बीजीबी लाइन टू के सेलर में शॉर्ट सर्किट होने की जानकारी मिली है. आग लगने से हाइड्रोलिक लुब्रिकेशन लाइन का पाइप जल गया है. कई इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट जले. आग की वजह से सरिया उत्पादन ठप्प हो गया है. संयंत्र प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हुआ है.