रायपुर: 'हमें महफूज रखने वालों, हमें बेफिक्र रखने वालों, हमारा बंधन कबूल कीजिए, हमारी राखी कबूल कीजिए.' हमारी सुरक्षा में तैनात जवान न जाने कितने सुखों और सुकूनभरे पलों की कुर्बानी देते हैं. तीज-त्योहारों पर अपने घर से दूर हमारी खुशियों के लिए जवान डटे रहते हैं. इसीलिए ETV भारत ने छोटी सी कोशिश की उन्हें धन्यवाद कहने की.
ETV भारत ने सीआरपीएफ के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. ETV भारत की तरफ से आयोजित कार्यक्रम 'रक्षासूत्र' में सीआरपीएफ 65वीं बटालियन के 200 जवानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम बाराडेरा चंदखुरी में आयोजित किया गया था. जवानों ने अपनी भावनाएं हमारे साथ शेयर की.
राखी बंधवाकर खुश नजर आए जवान
इस कार्यक्रम में आनंद मार्ग हाईस्कूल की बच्चियों ने जवानों को राखी बांधी. साथ ही ब्रम्हकुमारी आश्रम की दीदियों ने जवानों को राखी बांध असल मायने में रक्षा करने वाला बताया. जवानों को राखी बांधकर लड़कियां काफी खुश नजर आईं.