जानिए पेट्रोल की कीमत कम नहीं करने वाले 7 राज्य कैसे करते हैं टैक्स से कमाई ?
पेट्रोल की कीमतों को लेकर केंद्र और गैर बीजेपी शासित राज्यों के बीच घमासान जारी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सात राज्यों से पेट्रोल से वैट हटाने की गई अपील ने आग में घी का काम किया. फिलहाल इस मुद्दे पर बयानबाजी का दौर जारी है. माना जाता है कि राज्यों ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर जटिल तरीके से टैक्स लगाया है, जिसका आंकलन करना आसान नहीं है. जानिए दाम कम नहीं करने वाले राज्यों में कैसे लगता है पेट्रोल पर टैक्स , पढ़ें कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
जानिये दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्षाें का इतिहास
दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के सफर को लेकर ईटीवी भारत ने डीयू के पूर्व छात्र, प्रोफेसर और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा से खास बात की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी कई यादें और मौजूदा परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की एक विशालता है और इसमें बहुलता है. 100 वर्ष के जश्न के मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कर्मचारियों छात्रों को शुभकामनाएं दी. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
RBI की रिपोर्ट- भारतीय अर्थव्यवस्था को महामारी के नुकसान से उबरने में लग सकते हैं 12 साल
कोविड-19 महामारी से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) को लगभग 52 लाख करोड़ रुपये की उत्पादन क्षति हुई है. ऐसा आरबीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक नुकसान से पूरी तरह उबरने में भारतीय अर्थव्यवस्था को एक दशक से भी ज्यादा लग सकता है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
घबराने की जरूरत नहीं, कोल कंपनियों के पास 72.5 मिलियन टन कोयले का स्टॉक: प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Coal Minister Pralhad Joshi) ने बिजली संकट पर कोयले की उपलब्धता को लेकर कहा है इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोल कंपनियों के पास 72.5 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बिना सबूत किसी भी जर्जर चबूतरे को धार्मिक स्थल या नमाज की जगह नहीं माना जा सकता : SC