रायपुर/ कोल्लम:निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर के केरल स्थित घर में EOW तलाशी ले रही है. EOW की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रही है. इससे पहले नायर के रायपुर स्थित घर की तलाशी हो चुकी है.
रेखा नायर के केरल स्थित घर की तलाशी टीम रेखा नायर के कोल्लम के पुथूर स्थित घर की तलाशी ले रही है. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की संभावना जताई जा रही है. केरल में रेखा नायर की तीन प्रॉपर्टी हैं. इनमें से एक प्रॉपर्टी कोल्लम जिले से 45 किलोमीटर अंदर पवित्रेशवरम पंचायत स्थित पेरिक्कल गांव के ईडवटटम वार्ड में है.
बुधवार को लेकर गई थी टीम
आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम बुधवार को निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रहीं रेखा नायर को साथ लेकर केरल के लिए रवाना हुई थी. ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर के कोल्लम स्थित निवास को सील कर दिया था.
सूबेदार के पद पर थीं रेखा नायर
रेखा नायर ईओडब्ल्यू में सूबेदार के पद पर थीं. इसके बाद उनके पास से बेहिसाब संपत्ति मिल रही है. ईओडब्ल्यू की जांच में रेखा नायर की रायपुर के नरदहा में करीब 35 लाख की जमीन, मारूति स\लिटेयर में करीब 65 लाख का बंगला, दो अन्य स्थानों पर जमीन का पता चला है. केरल के कोल्लम में नायर के नाम पर ही ये विला भी है.
जांच में सहयोग की कही थी बात
निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर से पहले EOW के दफ्तर जाकर बयान दर्ज करा चुकी हैं. उन्होंने फर्जी और जबरन कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे जांच में सहयोग करेंगी.
क्या कहा था हाईकोर्ट नेहाईकोर्ट ने
18 अप्रैल को रेखा नायर को राहत देते हुए EOW को बलपूर्वक कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने मुकेश गुप्ता को जांच में सहयोग करने के निर्देश भी दिए थे.