रायपुर: राजधानी के डीकेएस अस्पताल में हुए घोटाले की जांच में EOW रुचि नहीं दिखा रहा है. घोटाले का केस अब तक पुलिस से EOW को ट्रांसफर नहीं हुआ है.
DKS घोटाले की जांच से EOW ने पीछे खींचा हाथ - DKS घोटाले की जांच
राजधानी रायपुर के DKS अस्पताल में हुए सवा 200 करोड़ के घोटाले की जांच में EOW रुचि नहीं दिखा रहा है. EOW का मानना है कि पुलिस पहले ही FIR दर्ज कर चुकी है, जिसके बाद EOW दोबारा FIR दर्ज नहीं कर सकता.
![DKS घोटाले की जांच से EOW ने पीछे खींचा हाथ EOW pulled back from DKS scam investigation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5608485-thumbnail-3x2-dks.jpg)
DKS घोटाले की जांच से EOW ने पीछे खींचा हाथ
DKS घोटाले की जांच में EOW नहीं दिखा रहा रुचि
DKS अस्पताल में हुए सवा 200 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए मुख्य सचिव जांच कमेटी ने EOW जांच की अनुशंसा की थी, लेकिन जांच से EOW हाथ पीछे खींचता दिखाई दे रहा है.
EOW दोबारा FIR नहीं कर सकता दर्ज
EOW का मानना है कि मामले में पुलिस थाने में पहले ही FIR हो चुकी है, जिसके बाद EOW दोबारा FIR दर्ज नहीं कर सकता.
Last Updated : Jan 6, 2020, 11:13 AM IST