रायपुर:आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने DMF में हुई गड़बड़ी के मामले में शिकायत मिलने के बाद निलंबित सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे पर FIR दर्ज किया है.
DMF में करोड़ों की गड़बड़ी, EOW ने निलंबित सहायक आयुक्त पर दर्ज की FIR - eow dmf news
EOW ने DMF में हुई गड़बड़ी के मामले में शिकायत मिलने के बाद निलंबित सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे पर FIR दर्ज की है.
DMF मद के तहत किए गए कार्यों में श्रीकांत दुबे पर 50 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप है. मामले में दुबे सहित दो लोगों पर EOW ने FIR दर्ज किए हैं. EOW ने इन आरोपियों के खिलाफ 409, 120 (ब), भ्रष्टाचार निवारण धारा 13 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि जब निलंबित अधिकारी दुबे कोरबा में पदस्थ थे, तो उस दौरान DMF में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. मामले में शिकायत के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. जांच के बाद दुबे को सहायक आयुक्त पद से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए थे. निलबंन अवधि के दौरान दुबे का कार्यालय आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर रहेगा.