रायपुर: स्टेट हेल्थ नोडल एजेंसी के पूर्व एडिशनल सीईओ विजेंद्र कटरे के खिलाफ ईओडब्ल्यू (Economic offences wing) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कटरे के खिलाफ आर्थिक अनियमितता की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
विजेंद्र कटरे के खिलाफ जांच शुरू कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू से की थी. शनिवार को उन्हें ईओडब्ल्यू ने दस्तावेज के साथ बुलाया था. डॉ. गुप्ता ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज विभाग को सौंपे. उन्होंने बताया कि विजेंद्र कटरे के खिलाफ हमने शिकायत की थी. जिसकी राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद जांच शुरू की गई है. इससे संबंधित शासकीय दस्तावेज को ईओडब्ल्यू को सौंपा है.
पढ़ें:श्रीराम मंदिर के लिए अनाधिकृत व्यक्ति नहीं ले सकते चंदा: सीएम बघेल
राज्य शासन ने बनाई थी समिति
डॉ. राकेश ने बताया कि इसके लिए राज्य शासन ने समिति बनाई थी. जांच में पाया गया था कि कटरे ने आर्थिक अनियमितताएं की है. विदेश यात्राएं की हैं और शासकीय राशि का आवश्यक देखरेख नहीं किया गया. इन सारी शिकायतों सहित कुछ अपुष्ट शिकायतें भी थी. उसकी भी जानकारी विभाग को दी गई है. डॉ. राकेश ने कहा कि आने वाले समय में जो भी जानकारी विभाग मांगेगा वे उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने बताया कि लंबे समय से इनके खिलाफ शिकायत मिलती रही है. इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.
नोडल एजेंसी के पद पर थे कटरे
आर्थिक अनियमितता मामले में फंसे विजेंद्र कटरे भाजपा सरकार के समय से स्टेट हेल्थ एजेंसी के एडिशनल सीईओ के पद पर पदस्थ थे. सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस सरकार भी उन्हें संविदा पर इसी पद पर बनाए रखना चाहती थी. लेकिन नियुक्ति से पहले ही कटरे के खिलाफ ईओडब्ल्यू में आर्थिक अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके चलते उनकी पोस्टिंग को रद्द करना पड़ा.