रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रालय में भी अब एंट्री लेना आसान नहीं होगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है कि अब मंत्रालय में प्रवेश के लिए सेक्रेटरी की अनुशंसा के बाद ही पास बन सकेगा.
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है. अब छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में भी प्रवेश के नियम टाइट कर दिए गए हैं. अभी तक मंत्रालय में मंत्री या सेक्रेटरी का स्टाफ, डिप्टी सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी की अनुशंसा के बाद गेट पर पास बना दिए जाते थे. लेकिन, सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश निकाल दिया है.
पढ़ें- देश में जहां है भाजपा की सरकार, वहां होती है शराब की तस्करी: कवासी लखमा
मंत्रालय में बढ़ाई गई सुरक्षा
मंत्रालय में अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था जारी की गई है. इस नियम के दायरे में सभी हैं. फिलहाल मीडिया भी सीधे मंत्रालय के अंदर सहज प्रवेश हासिल नहीं कर पाएगा. गौरतलब है कि, मंत्रालय में कोविड संदिग्ध पाए गए थे, जिसके बाद यह व्यवस्था प्रभावी कर दी गई है. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय के सुरक्षा अमले में शामिल कुछ को कोविड संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. यह निर्णय अस्थाई है.