रायपुर : राज्य सरकार ने जंगल सफारी घूमने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. राजधानी के नंदनवन जंगल सफारी की एंट्री फीस घटाकर आधी कर दी गई है. इस आशय का आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया गया है.
इसके तहत 12 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क नॉन एसी में 25 रुपये और एसी में 50 रुपये निर्धारित है.इसके अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चों तथा दिव्यांग लोगों के लिए प्रवेश शुल्क फ्री कर दिया गया है.