छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण नहीं होगी बीएड, एमएड की प्रवेश परीक्षा, मेरिट पर मिलेगा एडमिशन - raipur news

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल D.Ed, B.Ed, M.Ed की प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की जा रही है.स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर बताया कि, इस साल इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट लिस्ट आधार पर दिया जाएगा.

Order issued for admission to B.Ed.
बीएड, एमएड में प्रवेश के लिए आदेश जारी

By

Published : Jul 24, 2020, 3:32 PM IST

रायपुर : देश और प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शैक्षणिक संस्थाएं बंद है. स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं बच्चे भी अब ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में अब कई प्रवेश परीक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल D.Ed, B.Ed, M.Ed की प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की जा रही है.

बीएड और एमएड में मेरिट पर होगा एडमिशन

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी है. वहीं इस साल D.Ed, B.Ed, M.Ed शिक्षा सत्र 2020- 21 के प्रवेश लिए मेरिट लिस्ट और अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्धारा जारी की जाएगी.

पढ़ें:-SECL भटगांव ने किया वनमहोत्सव का आयोजन, रोपे गए 1 हजार पौधे

प्रदेश में करोना संक्रमण के दौरान बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है या उनकी तारीख आगे बढ़ाई गई है. वहीं अब D.Ed,B.Ed M.Ed की प्रवेश परीक्षाओं के लिए अंको को आधार मानकर प्रवेश लिया जाएगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेजों की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. UGC ने आपातकालीन स्थिति को देखते हुए आदेश जारी कर यूनिवर्सिटी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देकर आगे की कक्षाओं में प्रमोट किया है. वहीं सभी यूनिवर्सिटियों को अंतिम वर्ष की कक्षाओं की परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details