रायपुर : देश और प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शैक्षणिक संस्थाएं बंद है. स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं बच्चे भी अब ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में अब कई प्रवेश परीक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल D.Ed, B.Ed, M.Ed की प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की जा रही है.
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी है. वहीं इस साल D.Ed, B.Ed, M.Ed शिक्षा सत्र 2020- 21 के प्रवेश लिए मेरिट लिस्ट और अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्धारा जारी की जाएगी.