रायपुर:देश के साथ ही अब प्रदेश में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. जिसके तहत 48 घंटे तक पूरे काम-काज बंद रहेंगे. वहीं शनिवार और रविवार को अभनपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग में भी आवाजाही बंद रही.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला किया है. वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए देश में पिछले लगभग दो महीने से जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.
छत्तीसगढ़ में 33 एक्टिव केस
वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 92 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 33 है, जिनका इलाज रायपुर AIIMS में जारी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. ताजा मामले में कई श्रमिक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मामले
- अब तक पॉजिटिव केस- 92
- ठीक होने वाले मरीजों की संख्या-59
- कुल एक्टिव केस- 33