रायपुर :राजधानी के खम्हारडीह थाना अंतर्गत कचना स्थित तालाब में 52 वर्षीय अधेड़ की लाश मिली. पुलिस शिनाख्त में यह बात सामने आई कि तालाब में मिली लाश नरेश साहू जो कि पेशे से सिविल इंजीनियर (Engineer body found floating in water in Raipur) है. जिसकी लाश को शुक्रवार को तालाब में तैरते हुए आसपास के लोगों ने (dead body found in raipur khamhardih) देखा. जिसके बाद इसकी सूचना खम्हारडीह पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकालकर मर्ग पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई (Raipur Crime news) है.
हत्या या आत्महत्या : खम्हारडीह थाना प्रभारी (Khamhardih police station in charge) विजय यादव ने बताया कि "कचना के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि तालाब में एक लाश पड़ी हुई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस उक्त लाश को तालाब से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त की गई और पुलिस की शिनाख्त में यह बात सामने आई कि मृतक 52 वर्षीय नरेश साहू जो कि पेशे से सिविल इंजीनियर का काम करता है. उसकी लाश बरामद की गई हैं. मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं "