रायपुर/अभनपुर:आरंग में वार्ड नंबर 14 में 40 एकड़ की शासकीय जमीन को कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान एसडीएम विनायक शर्मा, आरंग तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
आरंग नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 14 में लोगों ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर खेत बना लिया था, जहां फसलें लगाई जा रही थी. फसल कट जाने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद शासकीय जमीन को चिन्हांकित करने के लिए क्षेत्र में लाल झंडे लगाये गये हैं.