रायपुर: रायपुर में नौकरी का सुनहरा अवसर है. 10वीं पास युवाओं के लिए रायपुर में रोजगार कैंप लगाया गया है. इस कैंप में मारूति जैसी कंपनी में 100 पदों पर भर्ती की जाेगी. इसके लिए 16 नवंबर को आरंग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है. इस प्लेसमेंट कैंप में 10वीं पास युवक और युवती नौकरी के लिए अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.Raipur latest news
100 ट्रेनी का होगा चयन:जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से लगभग 100 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों का कार्य क्षेत्र मारूति सुजुकी गुजरात का महेसाणा होगा. नौकरी के लिए चयन के बाद ट्रेनी के रूप में युवाओं को 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.