छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सौंपा ध्यानाकर्षण मांग पत्र - मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र

शासकीय कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम चार सूत्रीय ध्यानाकर्षण मांग पत्र सौंपा है.

Employees Union submitted letter
कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 3:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ध्यानाकर्षण मांग पत्र सौंपा है. यह पत्र प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को सौंपा गया है. कर्मचारी संघ ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को ध्यानाकर्षण मांग पत्र सौंपा है.

कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़: अब निजी अस्पतालों में भी खुद के खर्च से करा सकते हैं कोरोना का इलाज

ये हैं कर्मचारी संघ की 4 सूत्रीय मांग:

  • 7वें वेतनमान की बकाया किस्त का नकद भुगतान.
  • शासकीय सेवकों और पेंशनरों के भत्ते की तीन किस्तों का नकद भुगतान.
  • संवर्ग कर्मचारियों की पदोन्नति.
  • क्रमोन्नति, तृतीय और चतुर्थ वर्ग को समयमान वेतन की मांग.

स्पीक अप इंडिया के जरिए सीएम बघेल ने किया JEE और NEET की परीक्षाओं के आयोजन का विरोध

सरकार के पास हमारे लिए पैसे नहीं: कर्मचारी

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के पास केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए पैसा नहीं है. बाकि सभी योजना के लिए है. कर्मचारी नेता विजय झा ने बताया कि सरकार 15 हजार करोड़ रुपये गोधन न्याय योजना के लिए, किसानों के साथ ही बाकी दूसके काम के लिए रुपये हैं, सिर्फ कर्मचारियों के लिए ही नहीं हैं. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दोयम दर्जे में रखा जा रहा है. कोरोना संकटकाल में भी हमारे साथियों ने काम किया है. सरकार को हमें महंगाई भत्ता देना चाहिए. हमारे साथियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details