छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारी महासंघ ने निकाली विशाल जनसभा और ध्यानाकर्षण रैली - Raipur employees

राजधानी के बूढ़ातालाब में प्रदेश स्तर पर सफाई कर्मचारी ने विशाल जनसभा और ध्यानाकर्षण रैली निकाली.

ध्यानाकर्षण रैली निकाली

By

Published : Sep 22, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Sep 22, 2019, 2:58 AM IST

रायपुर: राजधानी के बूढ़ा तालाब में प्रदेश स्तर पर सफाई कर्मचारी महासंघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल जनसभा और ध्यानाकर्षण रैली निकाली.

इस रैली में प्रदेश भर के लगभग 2000 सफाई कर्मियों ने हिस्सा लिया और जोरदार प्रदर्शन भी किया रैली निकालने के बाद सफाई कर्मचारी महासंघ ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

महारैली

वहीं सफाई कर्मचारी महासंघ का कहना है
⦁ पिछले कई साल से सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साल 2014 के बाद सफाई कर्मचारियों को नियमित पद भी समाप्त कर दिया गया और उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति भी नहीं दी गई है.
⦁ प्लेसमेंट एजेंसी और ठेकेदारों के माध्यम से इन सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाई जा रही है फैक्ट्रियों में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का पालन किया जाता है.
⦁ जो नियम है उस नियम के तहत इन मजदूरों को रोजी दी जाती है, लेकिन सरकार और ठेकेदार के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को काम तो कराया जाता है लेकिन इन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पाती और ना ही न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का पालन होता है.
⦁ इन सफाई कर्मचारियों से महीने में पूरे 30 दिन काम लिया जाता है जबकि सप्ताह में एक दिन अवकाश होना चाहिए इस तरह से सफाई कर्मचारी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं.

Last Updated : Sep 22, 2019, 2:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details