रायपुर: निगम प्रशासन एक तरफ जहां लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए फिल्टर प्लांट का उपयोग करती है, जिससे लोग दूषित पानी पीकर बीमार न हों, लेकिन वाटर फिल्टर प्लांट में तैनात कर्मचारी प्रशासन की मुहिम को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. यहां तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर शराबखोरी कर रहे हैं. जिसकी लाइव तस्वीरें ETV भारत के कैमरे में कैद हुई.
ETV भारत की टीम खारुन नदी किनारे बने इंटकवेल में जब पहुची, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए. फिल्टर प्लांट में तैनात PHE और नगर निगम के कर्मचारी खुलेआम शराबखोरी कर रहे थे, जिन्हें ETV भारत की टीम ने रंगे हांथों पकड़ा है. निगम और पीएचई के कर्मचारियों के हाथों में शराब की बोतलें और आसपास मांसाहार खाना रखा हुआ था.
'हमारा काम सिर्फ मशीन चालू और बंद करना'