रायपुर:छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष मुख्यालय इंद्रावती भवन में बीते दिनों एक अफसर और कर्मचारी के बीच में विवाद हुआ था. इस घटना की कर्मचारी संगठनों ने निंदा की है. पदोन्नति को लेकर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष राकेश साहू और अधिकारी तिलक सोरी के बीच विवाद हुआ था.
पदोन्नति को लेकर अधिकारी से हुआ विवाद
कर्मचारी संघ के लोगों ने बताया कि सहायक संचालक पद पर पदोन्नति के बाद राकेश साहू की पदस्थापना संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन कार्यालय रायपुर में किया गया था. पदस्थापना को लेकर वित्त नियंत्रक तिलक सोरी के साथ उनकी बहस हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था.