छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस भवन के कर्मचारी पर चाकू से हमला, जानिए क्या था पूरा मामला - raipur crime news

बदमाश ने राजीव भवन में कार्यरत धनंजय मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया. धनंजय देर रात अपने बेटे अभिषेक का विवाद सुलझाने पहुंचे थे. तभी उन पर चाकू से वार कर दिया गया. पुलिस ने मामले में आरोपी तिलक पर एफआईआर दर्ज किया. इसके बाद पुलिस तड़के सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Knife pelting incident in Raipur
कर्मचारी पर चाकू से हमला

By

Published : Feb 28, 2022, 12:51 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी चाकूबाजी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के बोरियाखुर्द इलाके में फिर चाकूबाजी हुई है. बदमाश ने राजीव भवन में कार्यरत धनंजय मिश्रा पर चाकू से हमला किया है. धनंजय देर रात अपने बेटे अभिषेक का विवाद सुलझाने पहुंचे थे. तभी उन पर चाकू से वार कर दिया गया. पुलिस ने मामले में आरोपी तिलक पर एफआईआर दर्ज किया. इसके बाद पुलिस तड़के सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:Lab Operator Missing In Raipur: लैब संचालक दो दिन से लापता, घर से लिखकर निकला था सुसाइड नोट

बेटे का विवाद सुलझाने पहुंचा था पिता
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला राम टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां धनंजय मिश्रा अपने बेटे का विवाद सुलझाने के लिए बोरियाखुर्द गए हुए थे. उनके बेटे को बदमाश तिलक पटेल 50 हजार की मांग कर रहा था. इनकार करने पर बदमाश तिलक पटेल ने धनंजय मिश्रा के जांघ पर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी तिलक पटेल के खिलाफ अपराध मामला दर्ज जांच में जुट गई.

एनएसयूआई सचिव का चाचा है धनंजय
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कर्मचारी के रूप में पदस्थ धनंजय मिश्रा एनएसयूआई प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा के सगे चाचा हैं. जैसे ही घटना की जानकारी अरुणेश को हुई तो वे अपने समर्थकों के साथ देर रात ही थाने पहुंच गए. इसके बाद धीरे-धीरे समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद सीएसपी राजेश चौधरी को मोर्चा संभालना पड़ा. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details