छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरसींवा: स्पंज फैक्ट्री में मलबे में दबा मजदूर, कंपनी प्रबंधन ने साधी चुप्पी - रायपुर न्यूज

सिलतरा स्थित गोपाल स्पंज एवं पावर लिमिटेड में गुरुवार को एक मजदूर की मलबे में दबने की खबर सामने आई है. फिलहाल प्रबंधन की ओर से मजदूर से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. प्रबंधन इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.

Employee injured in the sponge factory of Silatra
कीलन में दबा मजदूर

By

Published : Nov 26, 2020, 11:08 PM IST

रायपुर: धरसींवा औद्योगिक क्षेत्र के सिलतरा स्थित गोपाल स्पंज एवं पावर लिमिटेड में गुरुवार को एक मजदूर की कीलन में दबने की खबर सामने आई है. घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जिसके बाद शाम करीब 5 बजे मजदूर को बाहर निकाला गया.

मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर को मलबे से निकालकर डीके हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन कंपनी प्रबंधन की ओर से गोल गोल जवाब दिया जा रहा है. प्रबंधन का कोई जिम्मेदार इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहा है.

पढ़ें: रायपुर: एसकेएस उद्योग की जनसुनवाई में विधायक अनीता शर्मा ने जताई नाराजगी

कुछ भी कहने से बच रहा कंपनी प्रबंधन

मामले में जब सुरक्षाकर्मी से बात की गई, तब उसने कहा कि कल सुबह आना. हम आपको जानकारी नहीं दे सकते हैं. सुबह 9 बजे के बाद अधिकारी आएंगे, वही जानकारी देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिला निवासी राजेश ठाकुर के बारे में अब तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है. प्रबंधन भी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है. वहीं पुलिस को घटना के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details