छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की आपात बैठक में महापौर प्रत्याशियों के नामों पर हुई चर्चा - कांग्रेस की आपात बैठक

बुधवार को राजीव भवन में एक आपात बैठक बुलाई गई. इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

emergency meeting of congress party for mayor candidates in raipur
कांग्रेस की आपात बैठक

By

Published : Jan 1, 2020, 11:17 PM IST

रायपुर: नगर निगमों में महापौर बनाने को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके मद्देनजर बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. बैठक के दौरान नगर निगम में महापौर अध्यक्ष बनाने को लेकर दावेदारों के नामों पर राय मशवरा किया जा रहा है. हालांकि अब तक किन नामों पर सहमति बनी है यह अभी तक क्लीयर नहीं हो पाया है.

महापौर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा

नामों का खुलासा पार्टी की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह से यह मैराथन बैठक चल रही है. इससे कयास लगाया जा रहे है कि देर रात तक कांग्रेस नगर निगम अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लेगी, लेकिन इसका खुलासा नगर निगम महापौर के चयन वाले दिन ही किया जाएगा.

'10 नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा तोहफा'
इस बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि महापौर उम्मीदवार के नाम को लेकर बैठक में चर्चा की गई. जब कवासी से पूछा गया कि महापौर के उम्मीदवार के लिए क्या क्राइटेरिया तैयार की गई है, तो लखमा का कहना था कि, 'जो पार्टी के लिए काम करता है. झंडा उठाता है. दरी बिछाता है पार्टी उसे ही मौका देती है.' लखमा का दावा है कि 10 के 10 नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को तोहफा मिलेगा. इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई भी दी.

गुण-दोष के आधार पर महापौर का चयन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि, 'पर्यवेक्षकों से आई रिपोर्ट पर भी चर्चा की जा रही है और गुण-दोष के आधार पर महापौर दावेदारों के नामों पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी नगर निगम में महापौर के नाम को लेकर नाम तय नहीं है.'

देखें- रायपुर : प्रमोद दुबे को सीएम भूपेश का यह जवाब कहीं मेयर पद की उम्मीदों पर पानी न फेर दे!

रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस
बता दें कि इस बार अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से महापौर चुना जाना है, जिसके अंतर्गत पार्षद ही महापौर का चुनाव करेंगे और यही वजह है कि बहुमत के आधार पर नगर निगमों में कांग्रेस अपना महापौर बनाने की तैयारी में है. इसके लिए रणनीति बनाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details