छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्पाइस जेट फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, तबीयत खराब होने से एक की मौत - स्पाइस जेट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

गुवाहाटी से मुंबई जा रही स्पाइस जेट फ्लाइट दोपहर 2:15 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतारा गया.

स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Nov 21, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 12:11 AM IST

रायपुर : गुवाहाटी से मुंबई जा रही स्पाइस जेट फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जाता है कि यह इमरजेंसी लैंडिंग प्लेन में एक यात्री के अचानक तबीयत खराब हो जाने पर कराई गई.

हार्ट अटैक आने पर स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइस जेट की उड़ान संख्या 6481 को दोपहर 2:15 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतारा गया. सूचना पर वहां पहले से ही खड़ी एंबुलेंस से मरीज को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया.

पढ़ेः VIDEO: राम वन गमन पथ से लेकर अनुपूरक बजट तक भूपेश कैबिनेट के फैसले

यात्री को उतारने के लिए विमान के पायलट ने रास्ता बदलकर रायपुर में ही उतारना बेहतर समझा.

जितेंद्र शिंदे की हुई मौत

मेकाहरा के पीआरओ शुभ्रा ठाकुर ने बताया कि जितेंद्र शिंदे (32 वर्ष) को मृत अवस्था में मेकाहारा लाया गया था. उनके भाई सूरज अशोक शिंदे उन्हें मेकाहारा लेकर पहुंचे थे. मौत का कारण अज्ञात है. मृतक महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था. शव का कल यानी शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से मौत हुई होगी.

Last Updated : Nov 22, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details