रायपुर: एयर इंडिया के विमान के एक इंजन में आग लगने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहा है. एयर इंडिया की यह फ्लाइट भुवनेश्वर से मुंबई जा रही थी.
एयर इंडिया के विमान के इंजन में लगी आग, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिग - इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया के विमान के एक इंजन में आग लगने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. रायपुर एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहा है. एयर इंडिया की यह फ्लाइट भुवनेश्वर से मुंबई जा रही थी.
बताया जा रहा है, रायपुर एटीसी को करीब 6 बजे कोलकाता एटीसी से जानकारी मिली थी, जिसमें भुवनेश्वर से मुंबई जा रही एयर इंडिया के विमान के बांये इंजन में आग लगने की बात कही गई थी. जिसे देखते हुए आपात स्थिति में विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने की बात भी कही गई थी.
रायपुर एयरपोर्ट पर विमान लैंडिग के बाद आपातकाल में विमान में सवार सभी 189 यात्रियों को उतारा गया और सभी को टर्मिनल में लाया गया. इमरजेंसी लैडिंग के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर 2 घंटे के लिए ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. इस दौरान रायपुर आने वाली सभी फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त विमान को रनवे से हटाया जा रहा है.