मुंबई से रायपुर जाने वाली फ्लाइट की हैदराबाद में आपात लैंडिंग - emergancy landing of mumbai raipur flight
मुंबई से रायपुर जाने वाली फ्लाइट की हैदराबाद में आपात लैंडिग
19:06 January 02
मुंबई से रायपुर जाने वाली फ्लाइट की हैदराबाद में आपात लैंडिग हुई है.
रायपुरः मुंबई से रायपुर की इंडिगो फ्लाइट की हैदराबाद में आपात लैंडिंग हुई है. रायपुर आने वाले 180 यात्री हैदराबाद में घण्टो से फंसे हुए हैं. खराब मौसम के चलते रायपुर में लैंडिंग नहीं हो पाई है. दोपहर में आने वाली फ्लाइट से यात्री अब तक रायपुर नहीं पहुंच पाए हैं.
Last Updated : Jan 3, 2020, 7:10 AM IST