बस्तर संभाग में उद्योगों के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुद्दे की गूंज भी आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है. समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सदन में चर्चा हो सकती है. स्कूलों के उन्नयन वन अधिकारी पट्टा समेत कई अहम मुद्दों की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा: बजट सत्र का आज 11वां दिन, गूंजेंगे कई अहम मुद्दे - छत्तीसगढ़ विधानसभा
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का आज 11वां दिन है. विधानसभा में आज कई अहम मुद्दे उठ सकते हैं. सदन में आरक्षण के तहत बच्चों को स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के अलावा महानदी संयंत्र की वजह से प्रभावित होने वाले गांवों के मुआवजे का मुद्दा भी उठ सकता है.
बजट सत्र का आज 11वां दिन
स्कूलों में खाली पड़े पद, किसानों की कर्जमाफी, छात्रावासों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं समेत कई अहम मुद्दों की गूंज आज विधानसभा में सुनाई दे सकती है. आज भी विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के आसार हैं.