छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महानदी के पास पहुंचा हाथियों का झुंड, आस-पास के क्षेत्रों में दहशत - Elephants terror

आरंग के बाद हाथियों का झुंड महानदी के पास पहुंच चुका है, इससे आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने की जानकारी चंपारण चौकी प्रभारी ने महानदी से लगे गांवों के लोगों को दी है. साथ ही लोगों को नदी के आस-पास नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई है.

elephants crowd reached Mahanadi in raipur
महानदी तक पहुंचा हाथियों का झुंड

By

Published : May 2, 2020, 3:44 PM IST

रायपुर: आरंग के बाद हाथियों का झुंड चंपारण के सेमरा गांव से लगे महानदी के बीचों-बीच पहुंच चुका है, जिसके कारण आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है.

महानदी तक पहुंचा हाथियों का झुंड

वहीं महज पांच दिन पहले इन्ही हाथियों के झुंड ने आरंग के पारागांव में बहुत ही नुकसान पहुंचाया था, जिसकी वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए थे. क्षेत्र में हाथियों के पहुंचने की खबर को चंपारण चौकी प्रभारी केसी दास ने महानदी से लगे गांवों के लोगों को दे दी है. साथ ही लोगों को नदी के आस-पास न जाने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें: रायपुर: आरंग के पारागांव में घुसे 2 हाथी, युवती को किया घायल

महानदी पहुंचा 23 से ज्यादा हाथियों का झुंड

वहीं चौकी प्रभारी अपने पुलिस दल को लेकर सेमरा से लगे महानदी क्षेत्र पहुंचे, जहां पर आरंग क्षेत्र के वन विभाग के डिप्टी रेंजर लोकनाथ ध्रुव भी अपने दल के साथ मौजूद थे, जो हाथियों को खदेड़ने में जुटे हुए थे. डिप्टी रेंजर लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे क्षेत्र में पहुंच गए थे. जहां 23 से ज्यादा हाथियों का झुंड महानदी क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से आए हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. बहुत जल्द ही हाथियों को जंगल क्षेत्र में वापस भेज दिया जाएगा. वहीं चंपारण पुलिस चौकी प्रभारी केसी दास भी अपने पुलिस दल के साथ महानदी स्थल पर हाथियों को जंगल के ओर खदेड़ने के लिए पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details