रायपुर: इन दिनों राजधानी में कोरोना वायरस के साथ पीलिया की बीमारी का भी प्रकोप है. जिसकी रोकथाम के लिए पीलिया पीड़ित क्षेत्र में हर सुबह बिजली सप्लाई बंद रहेगी. सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. लिस्ट में देखिए कहां-कहां नहीं आएगा पानी.
रायपुर: पीलिया पीड़ित इलाके में हर सुबह बंद रहेगी बिजली की सप्लाई - रायपुर में बीजली की सप्ताई बंद
शहर के पीलिया पीड़ित इलाकों में पंप लगाकर पानी चोरी करने वालों को रोकने के लिए हर रोज अब 1 घंटे बिजली की सप्लाई बंद की जा रही है.
![रायपुर: पीलिया पीड़ित इलाके में हर सुबह बंद रहेगी बिजली की सप्लाई Electricity will be shut every morning in the jaundice affected area in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6769079-960-6769079-1586742381291.jpg)
सुबह बंद रहेगी बिजली की सप्लाई
प्रशासन इस क्षेत्र में पीलिया के कारण का पता लगा रही है. उनका कहना है कि कई लोग मोटर लगाकर पानी चोरी करते है. मोटर के कारण ही गंदा पानी सप्लाई हो रहा है.