छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिर से होगा बिजली की दरों का निर्धारण, नियामक आयोग करेगा जनसुनवाई

छत्तीसगढ़ में अब बिजली की दरों का नए तरीके से निर्धारण किया जाना है, इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग जन सुनवाई करने जा रहा है.

electricity rates will be increased in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बढ़ेगी बिजली की दरें

By

Published : Mar 5, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बिजली की दरों को बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. छतीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग तमाम तरह के बिजली दरों के टैरिफ को तय करने के लिए अब जन सुनवाई करने जा रही है. जन सुनवाई को लेकर विद्युत नियामक आयोग में तैयारियां शुरू हो चुकी है. 17 और 18 मार्च को बिजली टैरिफ तय करने के लिए जन सुनवाई आयोजित की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी बिजली की दरें

प्रदेश में अब बिजली की दरों का नए तरीके से निर्धारण किया जाना है, इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग जन सुनवाई करने जा रहा है. रायपुर में नियामक आयोग के दफ्तर में यह सुनवाई की जानी है. इसके लिए नियामक आयोग के तमाम अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है.

17 और 18 मार्च को होगी जन सुनवाई

राज्य विद्युत नियामक आयोग के सचिव एसपी शुक्ला ने जानकारी दी है कि 17 और 18 मार्च को नियामक आयोग के मुख्यालय में अलग-अलग वर्ग के उपभोक्ताओं की सुनवाई की जाएगी. 17 मार्च को कृषि और कृषि संबंधी कार्य, गैर घरेलू और घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की सुनवाई होगी. 18 मार्च को उच्च श्रेणी के उपभोक्ता, निम्न श्रेणी के उद्योग, स्थानीय निकाय, नगर निगम ट्रेड यूनियन और अन्य क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुनवाई की जानी है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details