रायपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की तारीख को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.वहीं छत्तीसगढ़सरकार ने शानिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का घोषणा की है. इस दौरान बीते शनिवार को राज्य में टोटल कालॉकडाउन के चलते सड़कें खाली दिखीं. जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहीं. इस दौरान रायपुर में मौजूद शराब की दुकानें भी बंद रहीं.
रायपुर में मौजूद बिजली विभाग के मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित अनुपम गार्डन के पास बिजली विभाग के कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के सीधे बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली व्यवस्था सुधारते दिखे. बिजली के पोल पर चढ़े कर्मचारी ने न तो हार्नेस पहना था और न ही अपनी सरक्षा के लिए कोई दूसरा इंतजाम किया था.
पहले भी की जा चुकी है लापरवाही
इन दिनों बिजली कर्मचारियों की ओर से लाइन मेंटेनेंस का काम चल रहा है. लेकिन जरा सी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है, इससे पहले भी रायपुर में बिजली विभाग की ओर से इसी तरह की लापरवाही बरती गई थी, जिसके कारण कर्मचारी को अपनी जान गवांनी पड़ी थी. इसके बाद भी बिजली विभाग गलती में सुधार करने के बजाय लापरवाही को दोहराते दिख रहा है.
पढ़ें-रायपुर में टोटल लॉकडाउन, शराब दुकान भी रहीं बंद
विभाग को बरतनी होगी सावधानी
इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है और पेड़ गिरने या फिर ट्रान्सर्फमर में आग लग जाने से लाइट बंद होने की समस्या के साथ अन्य कई समस्याओं का सामना बिजली विभाग को करना पड़ रहा है. काम करने के दौरान विभाग को सावधानी बरतनी होगी और सुरक्षा उपकरण के साथ ही सावधानी से काम करना होगा.