रायपुर: छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में लाइन परिचारक भर्ती (line attendant recruitment in raipur) की शारीरिक दक्षता परीक्षा अचानक स्थगित किए जाने से 2500 संविदा कर्मी एक बार फिर आक्रोशित हो गए हैं. संविदाकर्मी आज विद्युत सेवा भवन का घेराव (Siege of Vidyut Seva Bhawan in Raipur) करेंगे. इसके लिए संविदा संघ ने कम्पनी प्रबंधन और प्रशासन को सूचना जारी कर दिया है. संविदाकर्मियों का कहना है कि शाररिक दक्षता परीक्षा शीघ्र न किए जाने पर काम का बहिष्कार लगातार जारी रहेगा.
छत्तीसगढ़ पावर कंपनी प्रबंधन शाररिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन को अचानक से दो बार स्थगित कर चुका है. पहले जनवरी में कोरोना का हवाला दे कर और दूसरी बार फरवरी में प्रशासनिक कारण बताकर दस्तावेज सत्यापन और शाररिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई. जबकि हाल ही में कम्पनी प्रबंधन ने संविदाकर्मियों के 6 दिवसीय अनिश्चितकालीन आंदोलन को 14 फरवरी 2022 को दस्तावेज सत्यापन और शाररिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के नाम पर स्थगित कराया था. लेकिन दो दिन बाद कंपनी प्रबंधन ने परीक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया.