छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में विद्युत सेवा भवन का घेराव करेंगे संविदाकर्मी - Electricity contract workers siege of Vidyut Seva Bhawan Raipur

Siege of Vidyut Seva Bhawan in Raipur: रायपुर में line attendant recruitment की physical efficiency परीक्षा स्थगित करने के बाद कार्यबहिष्कार कर घर बैठे संविदाकर्मियों आज विद्युत सेवा भवन का घेराव करेंगे.

Vidyut Seva Bhawan Raipur
छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में लाइन परिचारक भर्ती

By

Published : Feb 24, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 12:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में लाइन परिचारक भर्ती (line attendant recruitment in raipur) की शारीरिक दक्षता परीक्षा अचानक स्थगित किए जाने से 2500 संविदा कर्मी एक बार फिर आक्रोशित हो गए हैं. संविदाकर्मी आज विद्युत सेवा भवन का घेराव (Siege of Vidyut Seva Bhawan in Raipur) करेंगे. इसके लिए संविदा संघ ने कम्पनी प्रबंधन और प्रशासन को सूचना जारी कर दिया है. संविदाकर्मियों का कहना है कि शाररिक दक्षता परीक्षा शीघ्र न किए जाने पर काम का बहिष्कार लगातार जारी रहेगा.

छत्तीसगढ़ पावर कंपनी प्रबंधन शाररिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन को अचानक से दो बार स्थगित कर चुका है. पहले जनवरी में कोरोना का हवाला दे कर और दूसरी बार फरवरी में प्रशासनिक कारण बताकर दस्तावेज सत्यापन और शाररिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई. जबकि हाल ही में कम्पनी प्रबंधन ने संविदाकर्मियों के 6 दिवसीय अनिश्चितकालीन आंदोलन को 14 फरवरी 2022 को दस्तावेज सत्यापन और शाररिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के नाम पर स्थगित कराया था. लेकिन दो दिन बाद कंपनी प्रबंधन ने परीक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया.

डेढ़ दशक बाद गलगम से बीजापुर के लिए बस सेवा शुरू

संविदाकर्मियों के साथ-साथ नए अभ्यर्थियों से भी हो रहा है खिलवाड़

विद्युत कम्पनी प्रबंधन संविदा कर्मियों के साथ साथ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है. सभी अभ्यर्थी परेशान हैं. आला अधिकारियों को भी भर्ती प्रक्रिया स्थगित होने का उचित कारण पता नहीं है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 12:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details